CG NEWS: कांग्रेसियों ने किया महात्मा गांधी का अपमान, प्रदर्शन के दौरान उड़ाए नकली नोट , ‘बापू’ को रौंदते हुए निकल चले…

रायपुर। स्काई वॉक को लेकर हो रही सियासत के बीच हो रहे प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान करते नजर आए. स्काई वॉक के ऊपर से महात्मा गांधी छपे नक़ली नोट उड़ाए गए, जिसे रौंदते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ता आगे बढ़ते जा रहे थे. (Insulto de Mahatma Gandhi)
कांग्रेस ने स्काई वॉक को लेकर बरती गई पूर्ववर्ती सरकार द्वारा अनियमितता के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस की ओर से गुरुवार को प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने स्काई वॉक के ऊपर से नीचे कार्यकर्ताओं पर नकली नोटों की बरसात की. इस नोट में बाकायदा महात्मा गांधी की तस्वीर छपी हुई थी. प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी महात्मा गांधी की तस्वीर छपे इन नोटों को रौंदते हुए आगे बढ़ते जा रहे थे.
इस पर जब लल्लूराम डॉट कॉम के रिपोर्टर ने कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से सवाल किया तो वे नकली नोट कहकर अपना बचाव करते हुए नजर आए, लेकिन नकली नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर असली होने की बात पर वे कन्नी काटने लगे. इस विषय को तूल पकड़ता देख कुछ कार्यकर्ता नकली नोटों को उठाने लगे, लेकिन ज्यादातर महिला और पुरुष कार्यकर्ता इस बात की परवाह किए बगैर अपने स्थान पर खड़े रहे. (Insulto de Mahatma Gandhi)
दरअसल, प्रदेशय़ की कांग्रेस सरकार ने स्काई वॉक के मसले पर फैसला लेते हुए अब अनियमितता की जांच एसीबी और ईओडब्ल्यू को सौंपने का निर्णय लिया है. कांग्रेस के इस कदम की आलोचना करते हुए पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत ने मामले को राजनीतिक रंग देने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस से कराने की मांग की है
- खबर का असर: नया रायपुर में अवैध मुरूम खनन पर बड़ी कार्रवाई: 7 JCB सहित 11 हाईवा जब्त, राजनीतिक संरक्षण पर उठे सवाल!
- रातों-रात मुरूम की लूट! ट्रकों, JCB मशीनों के साथ खुलेआम खनन – दलाल के संरक्षण में प्रशासन मौन?
- CG Police: सावन में प्रमोशन का तोहफा: छत्तीसगढ़ के 68 ASI बने SI, DGP अरुणदेव गौतम ने जारी किया आदेश…
- यात्रीगण कृपया ध्यान देवें, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 26 से ज्यादा ट्रेनें रद्द…
- CG Weather Update: मौसम विभाग ने किया, अगले चार दिनों तक, 9 जिलो में बारिश अलर्ट जारी…