लखनपुर पुलिस ने लूट के आरोपी को 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार भेजा न्यायिक रिमांड पर
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 04 स्थित जिला सहकारी बैंक में पैसा निकाल कर थैला में ₹42000 रखकर बैंक से बाहर निकलने के दौरान अज्ञात युवक के द्वारा बुजुर्ग महिला से 42000 रुपए लूट ले गया था। लूट के आरोपी युवक को लखनपुर पुलिस 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करते हुए 16 जून दिन गुरुवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जवाहीर रजवाड़े अपनी मां कइया बाई के साथ लखनपुर जिला सहकारी बैंक पैसा निकालने आया थे.(Lakhanpur police arrested)
15 जून की दोपहर लगभग 3:00 बजे बैंक से नगदी ₹45000 बुजुर्ग महिला कइया बाई द्वारा निकाला गया। पैसा निकालने के बाद जवाहर रजवाड़े के द्वारा 45000 में से ₹3000 निकालकर बोरवेल खुदवाने के लिए ₹42000 अपनी मां के झोला में रखा उसी समय अज्ञात व्यक्ति जवाहर रजवाड़े के मां के झूला में रखे नगदी ₹42000 को लूट कर भाग रहा था.
अज्ञात व्यक्ति का पीछा जवाहिर रजवाड़े ने किया परंतु जवाहिर रजवाड़े को अज्ञात व्यक्ति चकमा देकर भाग गया। जवाहिर राजवाड़े पिता स्वर्गीय मिट्ठू राम उम्र 35 वर्ष ग्राम तुनगुरी थाना दरिमा निवासी के द्वारा लखनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गया।लखनपुर पुलिस धारा 392 भा द स कायम कर विवेचना में लिया । सरगुजा पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबिकापुर के मार्गदर्शन में आरोपी के तत्काल गिरफ्तारी हेतु प्रशिक्षु आईपीएस रॉबिंसन गुड़िया थाना प्रभारी लखनपुर के द्वारा टीम गठित करते हुए आरोपी की लगातार पता तलाश किया जा रहा था.
read also-मनरेगा कार्यों में लापरवाही बरतने पर लखनपुर और मैनपाट,जनपद सीईओ का वेतन रोकने का दिया आदेश
संदेही फिरोज अली पिता रियासत अली उम्र 48 वर्ष निवासी सत्ती पारा अंबिकापुर को घेरा बंदी कर लखनपुर पैलेस रोड से पकड़ कर थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ किया गया जो अपराध घटित करना स्वीकार किया तथा लुटे हुए नकदी रकम ₹42000 एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी जप्त करते हुए धारा 392 भा द स के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। संपूर्ण कार्रवाई में प्रशिक्षु आईपीएस रोबिनसन गुड़िया सहायक उपनिरीक्षक डेविड मिंज, प्रधान आरक्षक अनिल कामरे,नरेंद्र जांगड़े,आरक्षक जानकी प्रसाद राजवाड़े, बंदे केरकेट्टा, राजेश किंडो नारायण सिंह सक्रिय रहे.(Lakhanpur police arrested)