Madhya pradeshक्राइमदेशबड़ी खबरमध्यप्रदेश

लेडी डॉन का खौफ: हुस्न के जाल में जो फंसा उसे निकल पाना मुश्किल, 5बार शादी कर चुकी युवती ने खोले राज…

इंदौर: सपना साहू ये वो नाम है जिसे लोग लेडी डॉन के नाम से जानते हैं। कहा जाता है कि सपना के हुस्न के जाल में जो फंसा उसे निकल पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। लोगों की मानें तो एक दौर था जब इलाके में सपना के नाम की खौफ हुआ करता था, वो सीधे गोली और बंदूक से बात करती थी।

लेकिन समय के साथ सपना ने भी अपना धंधा बदल लिया और हसीनाओं की गैंग बनाकर कम समय में मोटी रकम कमाने की राह पर निकल गई। हाल ही में सपना ने ऐसा कांड किया है कि अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इतना ही नहीं सपना पर पुलिस विभाग की ओर से इनाम का ऐलान किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार लेडी डॉन सपना ने लोहा व्यापारी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था। लेकिन बाद में सपना ने लोहा कारोबारी से रेप के मामले के सेटलमेंट के लिए 2 करोड़ रुपए की मांग की थी। पैसे मांगे जाने पर लोहा कारोबारी ने थाने की शरण ली और केस दर्ज कराया।

मामले की जांच के बाद ये बात सामने आई कि सपना साहू ने लोहा कारोबारी को फंसाने के लिए मध्य प्रदेश के धार जिले की रहने वाली एक महिला का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने जब उस महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की तो पता चला कि वह पैसों के लिए शादी करती है और पांच बार दुल्हन बन चुकी है। सपना साहू के कहने पर ही वह लोहा कारोबारी से अपनी नजदीकियां बढ़ाई थीं।

बताया जाता है कि लेडी डॉन सपना पहले बंदूक की नोक पर बात करती थी, लेकिन समय के साथ उसने धंधा बदल लिया। सपना ने अब खूबसूरत युवतियों की गैंग बना ली थी, जो उसके एक इशारे पर किसी भी की भी दुल्हन बन जाती थी। कहा जाता है कि सपना के टारगेट में अमीर और रइसजादे होते थे, जिन्हें वो हसीनाओं के जरिए अपने जाल में फंसाते थे और इसके बाद शुरू होता था असली खेल।

लेडी डॉन भवानी नगर निवासी भगवानदास साहू की बेटी है। यह कथित रूप से तीन-तीन शादियां कर चुकी है। यह कभी राधे मां के रूप में भी रहा करती है। कई नामी लोग इसके भक्त थे। राधे मां की तरह लंबा टीका लगाती थी। भगवा वस्त्र पहली यह लेडी डॉन राधे मां की तरह ही त्रिशूल रखती थीं। यह करीब आठ साल से अपहरण व ब्लैक​मेलिंग के धंधे में लिप्त है। कई नामी गुंडों से इसके केनक्शन हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button