दुबई: आईपीएल (IPL 2020) के 13वें सीजन के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) आमने सामने थी. इस मुकाबले में दोनों ही टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी. सुपर ओवर तक गए इस मुकाबले में दिल्ली ने पंजाब को हराकर इस सीजन की पहली जीत दर्ज की. दिल्ली की ओर मार्कस स्टॉयनिस ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 21 गेंदो में 53 रन बनाए और साथ ही दो विकेट भी चटकाए. वहीं पंजाब की ओर से मंयक अग्रवाल ने 60 गेंदों पर 89 रनों की जोरदार पारी खेली. हालाकिं उनकी ये पारी पंजाब को जीत दिलाने में नाकाम रही.
लेकिन क्या सच में पंजाब यह मैच हार जाती? सोशल मीडिया पर ऐसे कई सवाल उठ रहे है. दरअसल मुकाबले में 18वें ओवर की तीसरी बॉल पर मयंक अग्रवाल ने दो रन लिए थे. इनमें से एक रन को अंपायर ने शॉर्ट बताया था और पंजाब को इस गेंद पर एक ही रन मिला. जिस वजह से पंजाब की टीम 157 रन के जवाब में 157 रन ही बना सकी.
ये ‘शॉर्ट रन’ सोशल मीडिया पर विवाद का कारण बन गया है. मुकाबले के बाद इस शॉर्ट रन की कई तस्वीरे और वीडियो वायरल हो रही है जिसमें साफ नज़र आ रहा है कि यह शॉर्ट रन नहीं था और पंजाब के साथ मैच के दौरान गलत हुआ क्योंकि यह एक रन उन्हें जीत दिला सकता था.
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इस पर सवाल उठाए है. सहवाग ने ट्वीट कर कहा लिखा है कि, मैं मैन ऑफ द मैच से सहमत नहीं हूं. जिस अंपायर ने ये शॉर्ट रन दिया. उस अंपायर को मैन ऑफ द मैच मिलना चाहिए. ये शॉर्ट रन नहीं था. मैच में दिल्ली और पंजाब के बीच में यही अंतर था. वहीं प्रीति जिंटा ने भी ट्वीट कर इस पर सवाल उठाए है.
बता दें कि इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन बनाए जिसके बाद पंजाब ने लक्ष्य का पीछा किया लेकिन 157 रन ही बना सकी. मैच सुपर ओवर तक पहुंचा जहां पंजाब की टीम ने दिल्ली को महज 3 रन का लक्ष्य दिया. जिसे दिल्ली ने आसानी से पूरा कर मुकाबला अपने नाम किया.