CG NEWS: आठ सिंचाई योजनाओं के लिए 25.57 करोड़ रुपये स्वीकृत

रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश की आठ विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के लिए 25 करोड़ 57 लाख 13 हजार रूपए स्वीकृत किए है। इन योजनाओं के पूरा होने से किसानों को पांच हजार 595 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मिल सकेगी।स्वीकृत सिंचाई योजनाओं में दुर्ग जिले के विकासखण्ड-धमधा की तांदुला परियोजना अंतर्गत खासाडीह माईनर के जीर्णोद्धार एवं लाईनिंग कार्य के लिए 2 करोड़ 97 लाख 1 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 274 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड-धमधा की ग्राम हिर्री के पास नाले में स्टापडेम कम रपटा निर्माण के लिए 3 करोड़ 57 लाख 48 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 20 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। (eight irrigation schemes)
read also-PM Kisan Yojana latest update: बढ़ेगी PM Kisan योजना की राशि! पढ़िए पूरी खबर
विकासखण्ड धमधा की तांदुला परियोजना अंतर्गत बानबरद अहेरी माईनर के जीर्णोद्धार एवं लाईनिंग कार्य के लिए 3 करोड़ 19 लाख 85 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 379 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।
विकासखण्ड दुर्ग की बोरई जलाशय के जीर्णोद्धार एवं नहर लाईनिंग कार्य के लिए 2 करोड़ 29 लाख 42 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 101 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड दुर्ग की नगपुरा व्यपवर्तन के माईनर नहर लाईनिंग कार्य के लिए 3 करोड़ 27 लाख 81 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 204 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड दुर्ग की खपरी मुख्य नहर रिमाडलिंग एवं नहर लाईनिंग कार्य के लिए 1 करोड़ 44 लाख 58 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 4617 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड पाटन की खारून नदी में बोरेन्दा के समीप तटबंध निर्माण के लिए 3 करोड़ 93 लाख 81 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। विकासखण्ड पाटन की खारून नदी में कौही के पास तटबंध निर्माण कार्य के लिए 4 करोड़ 87 लाख 22 हजार रूपए स्वीकृत किए गए हैं। (eight irrigation schemes)
read also-पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का बड़ा बयान, जहां जहां करप्शन है वही ED जाएगी, जहां गुड़ है वही मक्खी
- ASI रमेश यादव पर गंभीर आरोप: 7 साल से एक ही थाने में जमे, कबाड़ियों से गहरे संबंध
- CG Weather: मौसम विभाग ने इन इलाकों में किया, भारी बारिश की अलर्ट जारी…
- CG News: स्टंटबाज़ों ने कब्ज़ा किया नया रायपुर, रफ़्तार के खेल में उड़ रहा कानून, स्मार्ट सिटी या स्टंट सिटी?
- CG NEWS: 200 अफसरों का हुआ ट्रांसफर, GST विभाग में बड़ा बदलाव…
- CG NEWS: महीने के इस तारीख तक नहीं कराया ई-केवायसी तो हो जाएंगे, 30 लाख राशन कार्ड ब्लॉक…