50 लीटर देशी महुआ शराब के साथ कोचिया गिरफ्तार…

गरियाबंद: उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरियाबंद अमित तुकाराम कांबले के निर्देशन अति० पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र चन्द्राकर व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गोपाल वैश्य के मार्गदर्शन में के मार्गदर्शन में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुये जुआ, सट्टा, शराब तस्करी पर रोक लगाने हेतु थाना फिंगेश्वर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 23.03.2024 को ग्राम बन लोहार में मुखबीर सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी
सधारू बरिहा पिता स्व. मंगलु बरिहा उम्र 60 साल साकिन बन लोडझर थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद (छ०ग०) द्वारा अपने खेत बाडी मे रखे पैरावटः ग्राम बन लोहार में बिकी वास्ते अवैध रूप हाथ भट्ठी से निर्मित 50 लीटर कच्ची महुआ शराब जुमला किमती 10,000 रूपये को जप्त कर कब्जे में लिया जाकर आरोपी के विरुद्ध अपराध कमांक 123/2024 धारा 34 (2) छ.ग. आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, सउनि खुमान लाल महिलांग, आर. 121 परमानंद साहू, आर 428 रोशन साहू आर 743 खेमचंद ध्रुव आर. 533 सुकलाल ध्रुव का उक्त कार्यवाही में सराहनीय कार्य रहा।