छत्तीसगढ़बड़ी खबर

जानिए रमन सिंह और पत्नी वीणा सिंह के पास कितनी संपत्ति है…

रायपुर: छत्तीसगढ़ में चुनावी आगाज हो चुका है, जिसके बाद से सभी राजनीतिक दलों के नेता चुनावी मैदान में उतरकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं। वहीं, पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए उम्मीदवारों ने कल अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है और आज से दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रकृया शुरू होगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होना है, पहले चरण में 7 नवंबर को 20 सीटों पर और दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 सीटों पर वो​ट डाले जाएंगे।

पहले चरण में जिन सीटों पर चुनाव होना है उसमें कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, चित्रकोट, जगदलपुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, केशकाल, कांकेर, भानुप्रतापुर, अंतागढ़, मोहला-मानपुर, खुज्जी, डोंगरगांव, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, कवर्धा और पंडरिया सीट शामिल हैं।

इन सीटों से प्रदेश के कई दिग्गज नेता आमने सामने होंगे, जैसे कोंडागांव से मोहन मरकाम, कोंटा से कवासी लखमा, राजनांदगांव से पूर्व सीएम रमन सिंह। सभी ने चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। तो चलिए जानते हैं दिग्गजोे ने अपने नामांकन में क्या-क्या ब्यौरा निर्वाचन आयोग के सामने पेश किया।

बात करें राजनांदगांव से भाजपा उम्मीदवार और तीन बार छत्तीसगढ़ के सीएम रहे रमन सिंह को तो उनकी आय में पिछले पांच साल में गिरावट देखने को मिली है। ये जानकारी हमें रमन सिंह द्वारा निर्वाचन आयोग को दिए गए शपथ पत्र से मिली है। तो चलिए जानते हैं कि रमन सिंह और पत्नी वीणा सिंह के पास कितनी संपत्ति है?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button