भानुप्रतापपुर/ खिलेश्वर नेताम: भानुप्रतापपुर क्षेत्र के ग्राम रानवाही के हितग्राही स्व. गायत्री पटेल ने वर्ष 2021 में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत् अंतागढ़ रोड स्थित SBI में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक लव गिरिगोस्वामी के द्वारा बीमा कराया था। बीमार हो जाने के कारण दिनांक 24/05/2023 को मृत्यु हो गया। जिसके बाद मृतक के पति (नॉमिनी) किशोर कुमार पटेल को प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा को क्लेम राशि उनके खाते में प्राप्त हो गया।
हितग्राही के नॉमिनी ने उनके खाते में राशि प्राप्त होने के बाद सरकार और ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को धन्यवाद देते हुए कहा की संचालक लव गिरी गोस्वामी जी ने इसकी जानकारी दिया था और इनके अथक प्रयास से इस योजना का लाभ मिला है, जब हमने लाभार्थी से बात किया तो उन्होंने बताया कि वह एक मजदूर है और उनकी पत्नी हाउस वाइफ थी, दो बच्चे है और दोनो पढ़ाई कर रहे है। पत्नी की अचानक मृत्यु हो जाने और आर्थिक स्थिति अच्छा नहीं होने के कारण परिवार चलाने के साथ बच्चो के पढ़ाई में भी काफी समस्या हो रही थी।
अब इस योजना का लाभ मिलने से आर्थिक विकास होगा और बच्चे भी अच्छा पढ़ाई कर सकते है। ग्राहक सेवा केंद्र संचालक लव गिरि गोस्वामी ने बताया कि इस योजना के तहत् बीमा धारक की किसी भी प्रकार से मृत्यु होने पर नॉमिनी को बीमा की क्लेम राशि दो लाख रुपए मिलना निश्चित होता है। और उन्होंने कहा की इस बीमा को कराने के लिए संचालक द्वारा खाता धारकों को प्रति दिन जागरूक भी किया जा रहा है। भानुप्रतापपुर एसबीआई ब्रांच मैनेजर प्रवीण पी. करकेट्टा ने खाता धारकों से अपील करते हुए प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आवेदन कर अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कही है।