Kisan Andolan: ‘सेवादार हूं, सेवा करने आया हूं’, सिंघु बॉर्डर पर किसानों से मिलकर बोले सीएम केजरीवाल
कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन (Farmers Protest) कर रहे किसानों का आज 12वां दिन है. फिलहाल कोई समाधान निकलने की जगह आंदोलन के और उग्र होने की खबरें मिल रही हैं. किसान अब 8 दिसंबर को भारत बंद बुला रहे हैं, जिसे विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने भी समर्थन दे दिया है. केंद्र और किसान नेताओं के बीच 9 दिसंबर को फिर से चर्चा होनी है.
सीएम केजरीवाल के साथ थे मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन आज सिंघु बॉर्डर पहुंचे. मकसद था किसान आंदोलन में दिल्ली सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेना. अरविंद केजरीवाल धरना स्थल के पास सिंघु बॉर्डर पर बने गुरुतेग बहादुर मेमोरियल में पहुंचे. वहां खड़ी एम्बुलेंस का जायजा लिया, उसके बाद सड़क किनारे खड़े मोबाइल टॉयलेट्स का जायजा लिया.
सेवादार हूं, सेवा करने आया हूं: केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज सिंघु बॉर्डर पर किसानों से मिलने पहुंचे. वहां उन्होंने कहा कि वह सेवादार हैं और सेवा करने वहां आए हैं. केजरीवाल ने भारत बंद के समर्थन वाली बात दोहराई. वह बोले कि किसान मुसीबत में हैं, ऐसे में उनकी मदद होनी चाहिए. वह बोले कि किसानों को डालने के लिए अस्थाई जेल बनाने का दबाव डाला गया था, लेकिन उन्होंने इसकी इजाजत नहीं दी. केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार किसानों को जेल में डालना चाहती थी.
‘सेवदार के तौर पर किसानों की सेवा के लिए हम लगे हैं. मैं मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं सेवादार के तौर पर आया हूं. किसानों की सभी मांगों का समर्थन करते हैं. केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस ने मुझपर 9 जेल बनाने की परमीशन देने के लिए दबाव डाला था. लेकिन मैंने अंतरआत्मा की आवाज सुनी.’
सिंघु बॉर्डर पर केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया
सीएम केजरीवाल के साथ सिंघु बॉर्डर पहुंचे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि किसानों के लिए सभी दलों को साथ आना चाहिए.