छत्तीसगढ़बड़ी खबर

सतनामी समाज के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए खुशवंत गुरु, ढेर सारे सामाजिक विषयों पर की चर्चा…

रायपुर: आज खुशवंत साहेब गातापार के सतनाम भवन में आयोजित सतनामी समाज के नवनिर्वाचित सामाजिक पदाधिकारी के शपथग्रहण एवम सम्मान समारोह में शामिल हुए। इस दौरान अभनपुर में विधायक प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू ने उनका भव्य स्वागत किया और कई सामाजिक और राजनीतिक विषयों पर चर्चा की। वहीं अभनपुर में ही सतनाम सेना के अध्यक्ष दीपक कोसरिया ने खुशवंत गुरु का जोरदार स्वागत किया और बाइक रैली के साथ गातापार के लिए रवाना हुए।

खुशवंत गुरु ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सतनामी समाज के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई और बिना किसी भेदभाव के सतनामी समाज की सेवा करने की बात कही।

इस मौके पर खुशवंत गुरु ने कहा गुरु घासीदास ने सदैव सतनामी समाज के विकास और उत्थान के लिए काम किया। उन्होंने जाति धर्म से ऊपर उठकर मानव समाज के उन्नति के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया। हम सब को संत शिरोमणी गुरु घासीदास के विचारों को अमल में लेकर आगे चलना होगा। तभी हम अपने और अपने समाज का कल्याण कर पाएंगे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजा गुरु धर्मगुरू बालदास साहेब, युवराज गुरु खुशवंत साहेब, खेमराज कोशले( जिला पंचायत सदस्य रायपुर ) कुंदन बघेल ( अध्यक्ष नगर पंचायत अभनपुर ) राजू बारले ( उपाध्यक्ष नगर पंचायत अभनपुर), पूजा बघेल ( सभापति जनपद पंचायत अभनपुर ) , किरण घृतलहरे ( जनपद सदस्य अभनपुर ) नेहा कुर्रे ( जनपद सदस्य अभनपुर ) , रोशनी टंडन ( जनपद सदस्य अभनपुर) , देवराज जांगड़े ( जनपद सदस्य रायपुर ) शिवनारायण बघेल ( पार्षद नगर पंचायत अभनपुर ) उन्नसेन गहिरेवारे ( पार्षद नगर पंचायत अभनपुर) शीतल नामदास बंजारे ( पार्षद नगर पंचायत अभनपुर ) , अरुण हरवंश ( सरपंच ग्राम पंचायत भटगांव ) , मुकेश ढीढी ( सरपंच ग्राम पंचायत गोतियारढीह) , बसंत कोसरेे ( सरपंच ग्राम पंचायत गातापार ) , राजेंद्र एनेश्वरी ( सरपंच ग्राम पंचायत चंडी) , रानी मनोज सोनवानी ( सरपंच ग्राम पंचायत उल्बा ) , गीता मुकेश गायकवाड़ ( सरपंच ग्राम पंचायत भरेंगा), श्री इशू प्रकाश नारंग ( सरपंच ग्राम पंचायत सलोनी, संतोषी रामेश्वर बंजारे ( सरपंच ग्राम पंचायत सोनपैरी) , शकुंतला बांधे ( सरपंच ग्राम पंचायत मुंड्रा ) श्रीमती अंजू गैंदलाल कुर्रे ( सरपंच ग्राम पंचायत झांकी ) श्रीमति कौशल्या कोमल घृतलहरे ( सरपंच ग्राम पंचायत तूता ) ज्योति चेलक , चंदन बघेल ( सरपंच ग्राम पंचायत आमदी) , ( सरपंच ग्राम पंचायत खोला ) ( सरपंच ग्राम पंचायत भोथीडीह), हरिराम भट्ट, दीपक कोसरिया, राकेश बघेल, जयवर्धन बघेल, कल्याण हरवंश, शिव बंजारे, मोहन लाल टंडन, जगदीश घृतलहरे, छोटू बंजारे, पारस माहले, चेतन बारले, कुंजबिहारी रात्रे, संतराम लहरे, रामजी खेलवारे, सुश्री दुलारी चतुर्वेदी और चोवा कोसरिया मौजूद रहे।

रिपोर्टर – नमनश्री वर्मा आरंग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button