क्राइमछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीपॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर

KGF फ़िल्म की तरह भुपेश सरकार की मिलीभगत से हो रही कोयला चोरी , 4 साल में गांधी परिवार की सेवा :- डॉ रमन

सोनू साहू रायपुर :- KGF movie like Bhupesh पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सारे माफियाओं को भूपेश सरकार में खुला संरक्षण है तभी हर तरह के माफिया छत्तीसगढ़ में पैर पसार रहे हैं कोरबा में सरकारी संरक्षण में सुनियोजित तरीके से कोयला चोरी हो रहा है वह किसी से छुपा नहीं है कोयला चोरी पर एक फिल्म आई थी केजीएफ वही कहानी छत्तीसगढ़ में भी चल रही है यह जो साल से लेकर रायगढ़ तक कोरबा से लेकर कटघोरा तक के बीच जो लोग बुरी ट्रक ट्रैक्टर में भर भरकर कोयला ले जाते हैं उसे ही कोयला तस्करी कहते हैं ।

यह भी पढ़े :-जांजगीर बड़ी अपडेट :- रेस्क्यू की टीम पहुंची राहुल के करीब, भूपेश बघेल ने दी रेस्क्यू टीम को बधाई , घर वालो के चेहरे में दिखे मुस्कान.

कलेक्टर पर लगा आरोप

रमन सिंह ने कहा कि जिस जिले में सरकार के मंत्री स्वयं कलेक्टर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं जहां खुलेआम कोयला चोरी डीजल चोरी हुआ गब्बर सिंह टैक्स के चर्चे आम है वहां माफिया पर अंकुश करने के बजाय फर्जी f.i.r. करते है , कांग्रेस का माफिया समर्थन साफ दिखता है

भाजपा कार्यकर्ताओं पर  FIR

KGF movie like Bhupesh रमन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भूपेश सरकार अहंकार और आत्ममुग्धता में इतनी चूर हो गई है कि अब उसे सच भी जहर लगता है विपक्ष लगातार कांग्रेस के कुशासन भ्रष्टाचार के मुद्दे उठा रहा है जिससे डरकर भूपेश बघेल दमन पर उतारू हो गए हैं, ओपी चौधरी पर एफ आई आर माफियाओं से अपने घनिष्ठ संबंध छिपाने कांग्रेसी संयंत्र है जन सरोकारों से जुड़े मुद्दों को भूपेश बघेल सरकार नहीं अपना आएगी इसलिए कांग्रेसी अन्याय के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी, और कॉल माफियाओं अनीति और अन्याय के समक्ष नतमस्तक सरकार पर धिक्कार है कोयला चोरी की कालिख भूपेश बघेल के सरकार के चेहरे पर लगे और उसे धोने के बजाय आईना दिखाने वालों पर f.i.r. कर रहे हैं, कांग्रेस सरकार के मंत्री कोरबा में कलेक्टर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं उस पर कार्रवाई करने के बजाय सच उजागर करने वाले ओपी चौधरी पर मामला दर्ज कर रहे हैं

यह भी पढ़े :- Rahul Rescue Big Update-राहुल के रेस्क्यू के दौरान घायल हुए NDRF के कमांड एंड चीफ,अब ईलाज जारी…

कांग्रेस सरकार ने 4 साल में गांधी परिवार की सेवा की

डॉक्टर रमन ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने यह पौने 4 साल सिर्फ गांधी परिवार की सेवा में गुजार दी है ऐसा लग रहा है कि जैसे भूपेश सरकार सिर्फ गांधी परिवार और कांग्रेस की इच्छाएं पूरी करने के लिए ही हो छत्तीसगढ़ को कांग्रेस ने एटीएम समझ लिया है यहां का सारा पैसा कांग्रेस के पार्टी के प्रचार प्रसार में ही खर्चा हो रहे हैं

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को बनाया आरामगाह

KGF movie like Bhupesh अभी हाल ही में राज्यसभा चुनाव था कांग्रेस ने सरकार को नेताओं की आरामगाह बना दिया है सरकारी पैसे पर यहां हरियाणा के विधायक मौज उड़ाते रहे एक तरफ छत्तीसगढ़ में पांडव जाति के लोग भूख से मर रहे हैं कुपोषण चरम पर है दूसरी तरफ या सरकार दूसरे राज्यों के विधायकों के लिए दारु चिकन की पार्टी करा रही है यह बयान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने दिया है।

यह भी पढ़े :- डेढ़ साल में 10 लाख नौकरियां,11 राज्यों में चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा दांव…

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button