
एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की जोड़ी सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्टार जोड़ी बन गई है. आए दिन इस कपल के तमाम पीडीए और शानदार तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं जो कि मिनटों में वायरल हो जाते हैं. अब एक बार फिर से तेजस्वी और करण का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.(Karan Tejasswi Hot Video)
करण की गोद में चढ़ीं तेजस्वी
वीडियो में करण और तेजस्वी इस वीडियो में बेहद क्यूट अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि तेजस्वी करण की गोद में किसी बच्ची की तरह चिपकी दिखाई दे रही हैं और वहीं करण भी उन्हें पैंपर करते नजर आ रहे हैं.
read also-Chief Ministe-बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री,हेलीकॉप्टर लेंडिंग के दौरान टला बड़ा हादसा, देखिये वीडियो…
तेजस्वी ने नहीं पहने थे चप्पल
दरअसल, इस दौरान तेजस्वी ने पैरों में चप्पल नहीं पहने हैं इसी कारण वो अपने पौरों को गंदा होने से बचाने के लिए बॉयफ्रेंड की गोद में चढ़ गईं. इस दौरान जब पैपराजी और लोगों ने करण और तेजस्वी का ये क्यूट मूमेंट कौमरों में कैद करने की कोशिश की तो करण भी मजेदार रिएक्शन देते दिखाई दिए. दोनों इस दौरान अपनी टीम के किसी सदस्य से चप्पल मंगाते नजर आए.
गोवा में मन रहा है तेजस्वी का बर्थडे
आपको बता दें कि तेजस्वी प्रकाश का 10 जून को जन्मदिन है लिहाजा इस बार बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए ये हसीना अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ गोवा पहुंची हैं. वेकेशन हो या शूटिंग सेट, पार्टी हो या कोई इवेंट ये कपल हर जगह एक दूसरे के साथ ही दिखाई देता है और पूरी तरह से एक दूसरे के साथ रोमांस और मस्ती में चूर नजर आता है.
बिग बॉस के घर से शुरू हुई प्रेम कहानी
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की प्रेम कहानी बिग बॉस के घर से शुरू हुई. दोनों इस बार के सीजन में दिखे थे. घर के अंदर इनकी नजदीकियों की चर्चा खूब हुई और जब ये सीजन खत्म हुआ तो दोनों एक दूसरे के प्यार में डूब चुके थे.(Karan Tejasswi Hot Video)