Kanya yojana: बेटियों के पिता हो जाएं टेंशन फ्री, राज्य सरकार उठाएगी जन्म से लेकर शादी तक का जिम्मा, जाने पूरी जानकारी
सरकार बेटियों के लिए कई सारी योजनाएं लेकर आती है। ताकि गरीब मां बाप जिनकी बेटियां हैं। उनको वह बिल्कुल भी बोझ न लगे। राज्य सरकार हो या फिर केंद्र सरकार दोनो ही बेटियों के लिए कई योजनाएं लाती हैं। ऐसी ही एक योजना उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के लिए चलाई जा रही है। जिसका नाम कन्या सुमंगला योजना। इस योजना के तहत राज्य सरकार लड़की के पैदा होने के साथ ही पढ़ाई से लेकर शादी तक कई आर्थिक सहायता देती है। ताकि बेटियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। (Kanya sumangala yojana)
क्या है योजना?
इस योजना में सिर्फ उन बच्चियों को शामिल किया जाता है, जिनकी पैदाइश 1 अप्रैल 2019 के बाद की है। लड़की का यूपी का निवासी होना जरूरी है। सरकार लड़की के 21 साल की होने पर उसके विवाह के लिए भी आर्थिक सहायता देती है। इस योजना का लाभ आप सिर्फ 10 रुपये में ले सकते हैं। अब तक 9.36 लाख लड़कियों को इस योजना का फायदा मिल चुका है। सरकार ने कन्या सुमंगला योजना के लिए 1200 करोड़ का बजट तय किया है।
कौन है योग्य?
माता-पिता की आय 3 लाख रुपये से ज्यादा न हो। यूपी के निवासी ही योजना का लाभ ले सकते हैं। परिवार की दो लड़कियों को ही स्कीम का लाभ मिलेगा। फैमिली में बच्चों की संख्या दो से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अगर जुड़वां बच्चे हैं तो दो बच्चों को एक ही गिना जाएगा। अगर एक बेटी पहले से है और दूसरी बार में जुड़वां बेटियों ने जन्म लिया तो तीनों बच्चियों को योजना का फायदा मिलेगा। अगर बच्ची को गोद लिया गया है, तब भी उसे योजना का लाभ मिलेगा।
कैसे मिलेंगे पैसे?
जब बेटी का जन्म होगा, तब पहली किस्त के तौर पर 2000 रुपये मिलेंगे।एक साल तक की सारी वैक्सीनेशन होने के बाद दूसरी किस्त के तौर पर 1 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। स्कूल में दाखिले के वक्त 2 हजार रुपये दिए जाएंगे। जब कन्या छठी कक्षा में एडमिशन लेगी तब 2 हजार रुपये मिलेंगे। 9वीं कक्षा में एडमिशन के वक्त 5वीं किस्त मिलेगी, जो 3 हजार रुपये की होगी। डिप्लोमा या ग्रेजुएशन के लिए 5 हजार रुपये दिए जाएंगे. 21 साल की आयु पर शादी या हायर एजुकेशन में भी सरकार सहायता देती है. (Kanya sumangala yojana)
ये दस्तावेज कर लें तैयार
आधार कार्ड
राशन कार्ड
आय प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र
स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
- एक घंटे की मशक्कत के बाद निकाला कार से निकला अजगर…
- अंबिकापुर में बीती रात ठंड से एक शख्स की मौत, दुकान के सामने मिली लाश…
- पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब,जुआ,सट्टा अवैध कारोबारीयो के विरुद्ध कार्यवाही, 6 जुआरियों को दबोचा…
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवंबर को बिलासपुर को विकास कार्यों देंगे बड़ी सुविधाएं…
- यात्रीगण कृपया ध्यान दीजिए! नर्मदा एक्सप्रेस समेत 20 ट्रेन रद्द,यहां देखें लिस्ट…