Crime News: पड़ोसी ने विवाहिता को बंधक बनाकर, 14 दिनों तक करता रहा रेप, पढ़े पूरी खबर…

ग्वालियर: मध्य प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। ताजा मामला ग्वालियर शहर से सामने आया है। जहां विवाहिता को पड़ोसी ने बंधक बनाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी ने पीड़िता को घूमाने के लिए अपने साथ ले गया, फिर उसे बंधक बनाकर रेप करता रहा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, यह मामला शहर के चीनौर इलाके का है। बताया जा रहा है कि 3 मई को पड़ोसी सत्येंद्र ने 27 वर्षीय विवाहिता को बरगलाकर अपने बाइक पर बैठाकर ले गया। इधर-उधर घूमाने के बाद वह महिला को अपने ही घर में बंधक बना लिया। करीब एक पखवाड़ा (14 दिन) तक अपने बंधक बनाकर वारदात को अंजाम देता रहा। किसी तरह पीड़िता आरोपी के चंगुल से भाग निकली और परिजनों को आपबीती सुनाई।
इसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और शिकायत के दर्ज कराई। शिकायत के बाद आधार पर पुलिस आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल भिजवाया है। फिलहाल, पुलिस इस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है।