
रायपुर हर वर्ष कि तरह इस वर्ष भी नवरात्री के इस पावन अवसर पर सेवा बस्ती मठपुरैना मे कन्या भोज कराया गया जहाँ कुल 819 बहन-भैया को भोज कराया गया जिसमे 55 बस्ती के, 456 बहने,300 भैया सम्मिलित हुए जिसमे चारो केन्द्रो कि जिम्मेदारी पुष्पेंद्र सिंह, भागीरथी अग्रवाल,को मिला था इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से संजय दुबे, सदाशिव गोफने, विनय साहू, शंकर वार्ड के पार्षद एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे.