छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सबड़ी खबर

कांकेर जिला NSUI के द्वारा जिला कार्यकारिणी का मीटिंग कर “बात है स्वाभिमान के, हमर पहिली मतदान के” का पोस्टर विमोचन किया गया…

कांकेर/खिलेश्वर नेताम: आज कांकेर विधायक निवास में NSUI जिला अध्यक्ष सुमित राय के नेतृत्व में “बात है स्वाभिमान के, हमर पहिली मतदान के” का पोस्टर विमोचन किया गया जिसके तहत NSUI नए मतदाताओं का सम्मान करेगी और उन्हें संगठन के रीति-नीती से जोड़ेगी और जिले के सभी कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, नर्सिंग कॉलेज मेडिकल कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज, सभी कॉलेजों में एनएसयूआई के पदाधिकारी जाकर छात्र-छात्राओं से मिलकर कॉलेज में “बात है स्वाभिमान के, हमर पहिली मतदान के” का पोस्टर विमोचन कर छात्रों को छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा जितने भी छात्र हित के लिए जो जो योजनाएं चलाई जा रही है.

उसके बारे में बताया जाएगा और युवाओं के साथ भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के द्वारा युवाओं एवं छात्रों के लिए कई घोषणा की गई जिसमें महाविद्यालयों के छात्रों के लिए बस की सुविधा निशुल्क किया गया और व्यापम और सीजीपीएससी का परीक्षा शुल्क माफ किया गया और कोविड काल में ऑनलाइन परीक्षा कराई गई छात्र हित में लिए गए कई फैसले को छात्रों को बताया जाएगा और जिला कार्यकारिणी मीटिंग में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा किया गया जिसमें कांकेर जिला के तीनों विधानसभा में हर ब्लॉक में हर बूथ में गांव में जाकर छात्रों को जनहितैषी सरकार के बारे में बताया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांकेर विधायक व संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी, भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मांडवी, सियो पोटाई, कमला गुप्ता, NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष चमन साहू , NSUI प्रदेश महासचिव महेंद्र नायक, NSUI प्रदेश सचिव आयुषी मिश्रा, NSUI जिला अध्यक्ष सुमीत राय, NSUI जिला उपाध्यक्ष अमन गायकवाड, शेख इमरान, अध्यक्ष सोशल मीडिया मृत्युंजय साहू, विधानसभा अध्यक्ष तराश सिन्हा, जिला महासचिव अमित साहू, जिला महासचिव राहुल सिंह ठाकुर, दुर्गुकोंडल ब्लॉक अध्यक्ष गन्नू राम सिन्हा , हर्ष राज ठाकुर, विक्रम मलिक, शुभाशीष साना ,सुफियान खान ,रोहन विश्वास, नवीन साहू, मयंक साहू , प्रशांत सिन्हा, मुकेश जैन ,हर्ष सिन्हा, कुशाल टंडन, प्रश्न मोहोबिया, प्रज्वल साहू,* एवं NSUI के अन्य साथी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button