पूजा पाठबड़ी खबर

जुपिटर पब्लिक स्कूल में नव-प्रवेशित व पूर्व विद्यार्थियों का विद्यारंभ संस्कार व जन्मदिवस संस्कार मनाया गया

अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्ति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ फिंगेश्वर के माध्यम से जुपिटर पब्लिक स्कूल में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नर्सरी व पूर्व विद्यार्थियों का विद्या आरंभ संस्कार माँ सरस्वती, गणेश जी, माँ भारती, व पाठ्य पुस्तक की पूजा अर्चना कर किया गया। साथ ही पूर्व विद्यार्थियों द्वारा नव-निहाल प्रवेशित बच्चों के स्वागत व मनोरंजन हेतु सुन्दर नृत्य, संगीत की मनमोहक प्रस्तुति रही सभी ने उमंग उत्साह के साथ कार्यक्रम का आनंद उठाये।
प्रबंधन अध्यक्ष श्री जितेंद्र साहू ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि ‘शिक्षा के साथ संस्कार जरूरी है।शिक्षा, ज्ञान, संस्कार से मनुष्य नैतिक ,चरित्र वान, संस्कार वान बन समाज के विकास में अहम भूमिका निभाता है।इसका प्रारंभ घर,परिवार, एवं विद्यालय से होती है।

विद्यालय बच्चों में शिक्षा, ज्ञान-विज्ञान, नैतिक मूल्य, सामाजिक शिक्षा ,व मानवीय संवेदनाओं, गुणों को विकसित करने का उचित वातावरण उपलब्ध कराता है जिससे वह एक जागरूक युवा बन सकें।’कार्यक्रम को सफल बनाने में पालक समिति के अध्यक्ष श्रीमती संगीता यदु, उपाध्यक्ष श्री मती मेघा साहू ,पूर्व अध्यक्ष श्री मती उमा यदु, .सदस्य ममता मिश्रा की सहभागिता, प्राचार्या सुश्री ओमलता साहू, शिक्षक गण श्रीमती शशि श्रीवास्तव, श्रीमती गीता ध्रुव, सुश्री जनकलाली शुक्ला, उपासना यादव, भगवती मांडले, प्रियंका साहू, धनेश्वरी मार्कण्डेय, रूपेश्वरी साहू, रश्मि साहू, लेखा पाल किशन साहू, अभिभावक गण श्री कमलेश सिन्हा, श्री सुरेश गोस्वामी ,श्री सोमनाथ साहू, राधेश्याम साहू, श्री जनक साहू का सहयोग एवं प्रबंधन के मार्गदर्शन व गायत्री परिवार के मातृशक्ति श्रीमती पूर्णिमा यादव, श्रीमती टोपेश्वरी सिन्हा, बहन खुशबू सिन्हा, श्रीमती जयन्ती कंवर के विशेष सानिध्य में सफल रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button