जॉन्स इंग्लिश मिडियम स्कूल मे मनाया राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस
छुरा छुरा नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय सेंट जॉन्स इंग्लिश मिडियम स्कूल छुरा मे 14 दिसम्बर को ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमे विद्यालयीन छात्र – छात्राएं, शिक्षक -शिक्षिकाएं व विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों मे हिस्सा लिया। उक्त कार्यक्रम मे बच्चों के द्वारा पोस्टर, तख्ती के विभिन्न तरीके से ऊर्जा संरक्षण के तरीकों को बताया गया। कार्यक्रम मे कक्षा सातवीं की छात्रा मीनाक्षी सिन्हा द्वारा ऊर्जा संरक्षण दिवस के बारे मे संक्षिप्त जानकारी दी गई। कक्षा नवमी के छात्र कृष साहू के द्वारा इस वर्ष की विषय-वस्तु.
Read More: Indian Voice Fest 2022 Mumbai- इंडिया वॉइस फेस्ट 2022 में छाया वॉइस ऑफ छत्तीसगढ़ आरजे नमित का जादू
“आजादी का अमृत मोहोत्सव : Energy efficient India and cleaner Planet” के सन्दर्भ मे संक्षिप्त जानकारी दिया । अल्फिया खान एवं डोना ठाकुर ने ऊर्जा संरक्षण की उपयोगिता और आवश्यकता पर अपनी बात रखी। तत्पश्चात कक्षा सातवीं के यामिनी कुंजाम, आयुष नायक एवं अन्य साथियो के द्वारा हिंदी कविता ‘बिजली हम बचाएंगे ‘ का वाचन अभिनय के साथ कर, बिजली व अन्य ऊर्जा के संरक्षण और बचाव के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया। विद्यालय के प्राचार्या बिंदु जॉर्ज जेकब के द्वारा सारगर्भिक जानकारी बच्चों को दी गई। कार्यक्रम का संचालक राधाकृष्णन हाउस एवं स्टूडेंट कौंसिल के चेयरमैन मान्या सितलानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ समस्त शिक्षक -शिक्षिकाओं, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का विशेष योगदान रहा। उक्त जानकारी संस्था के प्रबंधक जार्ज जेकब द्वारा दी गईं।
Read More: CG BREAKING: रेलवे ट्रैक पार करते समय अचानक आ गई ट्रेन, पिता-पुत्र की मौत