रायपुर बंद: राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा तोड़े जाने के विरोध में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने 31 अक्टूबर को रायपुर बंद का ऐलान किया है। पार्टी ने 28 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यह मामला छत्तीसगढ़ की अस्मिता और मान-सम्मान से जुड़ा हुआ है, इसलिए शांतिपूर्ण बंद का आयोजन किया जाएगा।
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के उपाध्यक्ष चंद्रकांत यदु ने कहा कि 23 अक्टूबर को महतारी की प्रतिमा तोड़ी गई थी, लेकिन आरोपी को तीन दिन बाद गिरफ्तार किया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई क्यों नहीं की और टूटी हुई मूर्ति के टुकड़ों को एकत्र करने में इतनी देरी क्यों की।
चंद्रकांत यदु ने कहा – “यह छत्तीसगढ़ महतारी के सम्मान का विषय है। रुपया, पैसा, व्यापार सब बाद में हैं, लेकिन मान-सम्मान से बढ़कर कुछ नहीं। हम उपवास रह लेंगे, लेकिन अपनी अस्मिता के साथ समझौता नहीं करेंगे।”
पार्टी ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के दिन ही कार्रवाई की जा सकती थी, लेकिन तीन दिन बाद गिरफ्तारी हुई, जिससे लोगों में नाराजगी है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की अनदेखी और देरी को देखते हुए ही रायपुर बंद का आह्वान किया गया है।






