एडेड कॉलेजों में होगी बंफर भर्ती, 2000 क्लर्क पदों को भरेगी सरकार
उत्तर प्रदेश के एडेड माध्यमिक कॉलेजों में क्लर्क और नॉन-टीचिंग स्टाफ के पदों पर भर्ती जल्द शुरू होने वाली है. भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत 19 सितंबर से होगी. भर्ती प्रक्रिया के लिए विज्ञापन स्कूल वाइज किया जाना है. माध्यमिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर जाकर इसे अपडेट किया जाएगा, जहां से इच्छुक उम्मीदवार इसे चेक कर सकते हैं. दरअसल, सरकार के बिना मदद के चलने वाले माध्यमिक कॉलेजों में 2000 से ज्यादा क्लर्क के पद खाली पड़े हुए हैं, जिन्हें भरने के लिए सरकार ने नए नियम बनाए हैं. अब इन नियमों के तहत ही इन पदों पर भर्ती होने वाली है.(Aided colleges will be recruited)
read also-अब 15 अगस्त को नहीं मिलेगी छुट्टी, हर घर में फहरेगा तिरंगा, सरकार ने किया बड़ा ऐलान
अब तक इन स्कूलों में होने वाली भर्ती का जिम्मा कॉलेजों के पास होता था. इन पदों पर होने वाली भर्ती ऑफलाइन मोड में आयोजित करवाई जाती थी. प्रीमलिमनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) में जिन उम्मीदवारों को 50 नंबर मिलेंगे. सिर्फ वे ही उम्मीदवार इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं. विज्ञापन की समय सारिणी को जारी कर दिया गया है. सभी पदों की जानकारी को भी DIOS को भेज दिए जाएंगे. वहीं, DIOS डायरेक्टर को प्रस्ताव भेजेंगे. यहां गौर करने वाली बात ये है कि भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत 19 सितंबर से होगी, जबकि 16 दिसंबर तक भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा.(Aided colleges will be recruited)
read also-अब छत्तीसगढ़ में महंगी हुई शराब, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिया बड़ा फैसला
UPSSSC के तहत होगी भर्ती
अभी तक माध्यमिक कॉलेजों में जुगाड़ के जरिए क्लर्क बना जा रहा था. हालांकि, अब इस रास्ते पर ताला लग गया है, क्योंकि अब भर्ती के लिए चरणबद्ध तरीके से होने वाले एग्जाम से गुजरना होगा. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत यूपी के एडेड कॉलेजों में क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने वाला है. इस पद पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को PET एग्जाम देना होगा. PET के नंबरों के आधार पर मेरिट लिस्ट को तैयार किया जाएगा. उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट से भी गुजरना होगा.