JOB :- बलौदाबाजार जिला के युवाओं के लिए सुजकी मोटर गुजरात के द्वारा निकला 50 पदों पर भर्ती, इन नियमो से करना होगा आवेंदन।
बलौदाबाजार :- जिला रोजगार अधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी है कि जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में नियोजन हेतु रोजगार कार्यालय बलौदाबाजार को टेक्नोसीम ट्रेनिग सर्विसेस सेंटर( सुजकी मोटर) गुजरात द्वारा स्टूडेंट प्रशिक्षु हेतु 50 पद रिक्तियों की जानकारी प्राप्त हुई है।
चयनित आवेदकों को कम्पनी द्वारा गुजरात में दो वर्ष का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण के द्वौरान रहने,खाने की व्यवस्था कम्पनी द्वारा प्रदान किया जायेगा। इच्छुक आवेदक जिनकी उम्र 18 से 20 वर्ष हो, एवं 10वीं परीक्षा में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो जिला रोजगार कार्यालय बलौदाबाजार में 9 फरवरी 2021तक सुबह 11 से शाम 4 बजे तक समस्त अंक सूची की फोटो कापी,जाति, निवास,आधार कार्ड एवं रोजगार पंजीयन के साथ जमा कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय से या दूरभाष न. 07727-222143 से सम्पर्क कर सकते है।