
कैसा मचा बवाल है जात पात की बेड़ियों में जकड़ा क्यों इंसान है इंसान, इंसान का ही क्यों दुश्मन बना जा रहा है !… हैदराबाद में एक हिन्दू लड़के को मुस्लिम लड़की से शादी करना महंगा पड़ गया. (सजा ए मौत)
युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक हिन्दू युवक नागराजू ने 2 महीने पहले ही मुस्लिम लड़की सैय्यद सुल्ताना से शादी की थी. नागराजू की पत्नी ने अपने भाई पर हत्या का आरोप लगाया है. वीडियो में जानें पूरा मामला.
हैदराबाद में एक हिन्दू लड़के की मुस्लिम लड़की से शादी करने के कारण उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई. लड़की का आरोप है कि यह हत्या उसके भाई ने की है.( सजा ए मौत)
read also- सीएम भूपेश बघेल ने कसार लड्डू, ठेठरी, खुरमी, जैसे स्वादिष्ट स्थानीय व्यंजनों से किया मुँह मीठा