
जशपुर: जशपुर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है। फरसाबहार पुलिस ने ऑपरेशन आघात के तहत 10 किलो गांजा जब्त किया है। पकड़े गए गांजे की कीमत करीब ढाई लाख रुपए है। पुलिस को 9 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली थी। एक व्यक्ति काली हीरो सुपर स्प्लेंडर से ओडिशा से गांजा ला रहा था। पुलिस ने गांधी चौक फरसाबहार मेन रोड पर नाकेबंदी की। मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकल को रोका गया। तलाशी में आरोपी के पास से एक बैग में 5 पैकेट और मोटरसाइकल में बंधी बोरी में 10 पैकेट गांजा मिला।
कुल 10 किलो गांजा जब्त किया गया। आरोपी की पहचान सुधन राम यादव (51) के रूप में हुई। वह जशपुर जिले के झारमुंडा का रहने वाला है। फरसाबहार थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मोटरसाइकल भी जब्त की है। आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन आघात के तहत मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है। जल्द ही इस अभियान के और भी सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।