आरंग – आरंग जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 के जनपद सदस्य एवं जनपद पंचायत आरंग के सभापति संजय चेलक के जन्मदिन के अवसर पर उनके समर्थकों ने हजारों की संख्या में बाइक रैली निकालकर उनका स्वागत किया इस कार्यक्रम में मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया भी शामिल हुए और संजय चेलक संग केक काटा और उन्हें बधाई दी।
संजय चेलक के काफिले में गाड़ियां इतनी की लगभग 1½ किलोमीटर तक केवल उनके समर्थकों की गाड़ियां नजर आ रही थी।
संजय चेलक ने जन्मदिन के उपहार स्वरूप कांग्रेस को बहुमत देने की मांग की।