BREAKING NEWS: एक बार फिर आधे शहर में पांच घंटे के लिए बिजली गुल, जाने पूरी खबर

Once again there was: बिजली विभाग ने एक बार फिर आधे शहर में अगले हफ्तेभर पांच घंटे के लिए बिजली गुल करने वाला है। दो दिन पहले बिजली अधिकारियों ने तोरवा, मोपका और गीतांजलि सिटी क्षेत्र में कटौती की थी। अब शहर की कई पॉश कॉलोनियों के अलावा गली-मोहल्लों में बिजली बंद हाेगी। किसी जगह 10:30 से 2.30 बजे तो कहीं 11 बजे से 3 बजे तक कुल पांच घंटों की कटौती होगी। बिजली विभाग ने दावा किया है कि यह कटौती मेंटेनेंस के के लिए की जा रही है। सरकंडा की जज कॉलोनी से लेकर कलेक्टोरेट, पुलिस थाना, सरकारी दफ्तर सहित आम लोगों के मोहल्ले और बस्तियां तक कटाैती रहेगी।
Once again there was: आज सुबह 11 से 3 बजे तक यहां बंद रहेगी बिजली
14 अक्टूबर काे चांटीडीह बिजली उपकेंद्र से राजस्व कॉलोनी, त्रिवेणी नगर, मुक्तिधाम, गुरुविहार, पाठक बगीचा और उसके आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी। मंगला उप केंद्र से दीनदयाल कॉलोनी मंगला, एलआईजी, एमआईजी व अन्य क्षेत्र में कटौती होगी।
Once again there was: कल ये क्षेत्र इलाके होंगे
15 अक्टूबर को सुबह 11 से 3 बजे तक वेयर हाउस रोड फीडर से वेयर हाउस रोड, शेफर स्कूल, नेहरू, कलेक्टोरेट, मंगला, बृहस्पति बाजार उपकेंद्र से कराेना चौक, उदल चौक, गोलबाजार, मिशन हॉस्पिटल, मध्य नगरी चौक,तेलीपारा फीडर से तेलीपारा गोलबाजार, मेडिकल कॉम्पलेक्स व अन्य क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।
Once again there was: जज कॉलोनी से सरकंडा सीपत चौक भी शामिल
नूतन चौक फीडर से महामाया चौक, सीपत चौक, भारतीय स्टेट बैंक, नूतन चौक और जज कॉलोनी की लाइट बंद रहेगी। 11 केवी महर्षि फीडर से सेंट फ्रांसिस, शांति नगर, मंगला चौक, शिवम हाईट्स, अमेरी रोड, ठेठा डबरी, गंगा नगर, मुंद्रा हास्पिटल और रोमन हाइट्स की बिजली बंद रहेगी।
Once again there was: 16 को इन क्षेत्रों में 5 घंटे कटौती
जतिया तालाब फीडर से गांधी नगर, पारिजात कॉलोनी, श्रीराम विहार, पारिजात शिला, ओम गार्डन, अर्चना विहार में सुबह 10: 30 से 2:30 तक बिजली बंद रहेगी। मुंगेली रोड फीडर से शुभम विहार, ओम जोन, मिनोचा कॉलोनी, ग्रीन गार्डन, नंद विहार, बचपन स्कूल, लुबीना चौक, मुंगेली नाका से गणेश चौक, कारगिल चौक, गीतांजलि अपार्टमेंट और पीडी धर्मशाला की बिजली प्रभावित रहेगी।
Once again there was: 17, 18 और 19 को ये क्षेत्र रहेंगे प्रभावित
17 अक्टूबर को सुबह 11 से दोपहर के तीन बजे तक बंधवापारा, शिवम होम्स, ड्रीम लैंड स्कूल वाला क्षेत्र, साईं रेसिडेंसी, ईमलीभाठा में कटौती होगी। 18 अक्टूबर मंगलवार को हनुमान मंदिर के 27 खोली क्षेत्र सहित कुदुदंड और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी। 19 अक्टूबर बुधवार को तेलीपारा, गोलबाजार, मेडिकल कॉम्पलेक्स, काली मंदिर, सरजू बगीचा, निराला नगर, पुराना बस स्टैंड, अजीत होटल, मनोहर होटल, जूना बिलासपुर में बिजली बंद होगी।
- 7 करोड़ धान घोटाले पर अमित जोगी का हमला: चारभाठा केंद्र में चूहा खोज अभियान, नहीं मिला एक भी मुसवा, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप…
- जगदलपुर के लामनी बर्ड पार्क में विदेशी मेहमानों का आगमन, अफ्रीकन ग्रे तोता और ब्लू-एंड-गोल्ड मकाऊ को देखने उमड़ी भीड़…
- रायपुर के तिल्दा-नेवरा में सरकारी शराब दुकान से सनसनीखेज अपहरण, दो गाड़ियों में आए बदमाशों ने कर्मचारियों से मारपीट कर 4 को जबरन उठाया, भीड़ तमाशबीन बनी रही, VIDEO वायरल…
- Expansion of Raipur Municipal Corporation: 17 गांव जुड़ेंगे शहर से, सड़क-पानी-सीवरेज समेत मिलेंगी शहरी सुविधाएं…
- Raipur IND-NZ Match Ticket: रायपुर में भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले के टिकट का आज होगा ऐलान, 23 जनवरी को भिड़ंत…






