जयपुर: राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जमकर प्रचार किया जा रहा है. सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक धुआंधार रैली कर रहे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ताबड़तोड़ तीन जनसभा करने वाले हैं. साथ ही जयपुर के सांगानेरी गेट से चार किलोमीटर का रोडशो करेंगे. पीएम मोदी का यह रोड शो सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर से शुरू होगा. जयपुर में पीएम मोदी मंदिरों में भी दर्शन करेंगे. पीएम मोदी की पहली जनसभा आज सुबह 10 बजे बारां के अंता में हुई.
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोटा में 11.30 बजे में दशहरे मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करौली में चार जिलों की 10 विधानसभा सीटों से भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में दोपहर 2.30 बजे एक जनसभा को करौली में संबोधित करेंगे. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी मेवाड़ दौरे पर पहुंचेंगे. रोड शो के साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके अलावा कांग्रेस आज जारी राजस्थान चुनावों के लिए घोषणा पत्र जारी करेंगे.
#WATCH | Rajasthan Assembly Elections: Prime Minister Narendra Modi begins roadshow in Jaipur. pic.twitter.com/V0XddTTzoH
— ANI (@ANI) November 21, 2023