
मुंबई: रजनीकांत स्टारर फिल्म जेलर को लेकर तगड़ा उत्साह देखने मिल रहा है. जहां राज्य सरकार ने इसकी रिलीज के दिन पर एक दिन का अवकाश रखा, वहीं अब खबर आई है कि फ्रेशवर्क्स के सीईओ Girish Mathrubootham ने अपने कर्मचारियों के लिए 2,200 टिकट खरीदी और इस तरह से उन्होंने 7 सिनेमाघरों को बुक कर लिया है. वहीं फैस का उत्साह भी चरम पर है. जगह-जगह फैंस फटाखे फोड़ रहे हैं और रजनीकांत की जेलर का जश्न मना रहे हैं. यहां तक कि जेलर को देखने के लिए एक जापानी कपल भी तमिलनाड़ू पहुंचा.