छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री के घर में पड़ा IT का छापा, पढ़े पूरी खबर…
RAIPUR: छत्तीसगढ़ में लगातार आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई जारी है। वहीं एक बार फिर IT की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। ये कार्रवाई कोई और नहीं बल्कि पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के घर पर की गई है। जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर स्थित केना बांध इलाके स्थित और रायपुर विधायक कालोनी स्थित पूर्वमंत्री अमरजीत भगत के घर पर आईटी की दबिश दी है और लगातार पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार टीम कल रात से ही रवाना कर दी गई थी। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के आईटी टीम की संयुक्त कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि 10 से अधिक अधिकारी कर्मचारी पहुंचे अमरजीत के निवास पहुंचे हुए हैं और घर के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है।
आपको बता दें कि इसमें एमपीसीजी सर्किल के अधिकारी शामिल हैं। यह टीम पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, भिलाई में चौहान बिल्डर अमर हूरा, हर पाल अरोरा, कैलाश बजाज को घेरा है।