
इस्लामाबाद: आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शिया मुस्लिम इलाके में हुए उस विस्फोट की जिम्मेदारी ली है जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई थी।
काबुल पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता खालिद जादरान ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम हुए हमले में सात अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। इस्लामिक स्टेट ने अपनी समाचार एजेंसी ‘अमाक’ के माध्यम से शुक्रवार देर रात जारी एक बयान में हमले की जिम्मेदारी ली और कहा कि उसने शियाओं के एक स्थल के अंदर विस्फोटक वाला ‘‘एक सूटकेस रख दिया था।’’
काबुल के दश्ती बारची इलाके को देश में इस्लामिक स्टेट समूह से संबद्ध समूह द्वारा कई बार निशाना बनाया गया है। इस आतंकी संगठन ने स्कूल, अस्पतालों और मस्जिदों को निशाना बनाकर हमले किए हैं। समूह ने हाल के वर्ष में अफगानिस्तान के अन्य शिया इलाकों पर भी हमले किये हैं।