मंत्री के कार्यक्रम में जा रहे एसडीओ ने दिखाई दरियादिली,दुर्घटना में घायल पड़े दो युवकों को पहुँचाया अस्पताल

देवभोग। मंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने सुपेबेड़ा जा रहे आरईएस विभाग के एसडीओ राधाकृष्ण शर्मा की दरियादिली की चर्चा ग्रामीणों के बीच जोरों पर हो रही हैं। दरअसल हुआ यूं कि एसडीओ शर्मा जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत के सुपेबेड़ा दौरे में शामिल होने के लिए निकले थे। इसी दौरान मानकीगुड़ा मोड़ पर फायर बिग्रेड की गाड़ी से दुपहिया वाहन टकरा गया। टक्कर इतना जबरदस्त था कि वाहन का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं वाहन चला रहे युवक के सर में भी चोटे आयीं। जबकि दूसरा युवक भी चोटिल हो गया। दोनों युवक घटनास्थल पर पड़े रहे। मौके पर पहुँची पुलिस भी गाड़ियों की व्यवस्था करती दिखी। इसी बीच मौके से गुजर रहे आरईएस विभाग के एसडीओ ने अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए पहले मानव धर्म निभाया। वे घायलों को खुद उठाते भी दिखे और वाहन में डालकर अस्पताल के लिए भी लेकर निकल गए। वहीं श्री शर्मा के कार्य की ग्रामीणों के बीच बहुत ज्यादा प्रशंसा किया जा रहा हैं।