छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
IPS तबादला, रायपुर समेत 20 से जादा SP तबादला…

रायपुर : राज्य शासन ने आज बजट सत्र शुरू होने से पहले 25 जिलों के एसपी समेत 45 आईपीएस अफसरों के बहुप्रतीक्षित तबादले आधी रात बाद किए हैं। इनमें से कई तो रात सोए हुए थे, सुबह हुई तो मालूम चला जिला, रेंज से पीएचक्यू, और बटालियन पहुंच गए हैं।
लोकसभा चुनावों से पहले राजधानी रायपुर , दुर्ग, महासमुंद, सरगुजा, बिलासपुर, रेंज में नए एसपी, आईजी बिठाए गए हैं। एनआईए से लौट रहे अमरेश मिश्रा रायपुर आईजी होंगे। इससे पहले सीबीआई से लौटे एडीजी अमित कुमार को इंटेलिजेंस पदस्थ किया जा चुका है। वहीं वहीं पिछली सरकार में लूप लाइन में रहे अफसरों को नई सरकार ने फ्रंट रनर होंगे।