IPL का अगला सीजन 5 महीने बाद, इस तारीख को शुरू होगा महामुकाबला, खेले जाएंगे 74 मैच
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन (IPL 2022) में 10 टीमें मैदान पर उतारकर एक दूसरे को कड़ी टक्कर देंगी. 2008 में आईपीएल की शुरुआत होने के बाद वर्तमान में 8 टीम इस लीग में हिस्सा ले रही हैं. 2022 में टीमों की संख्या बढ़ने की वजह से क्रिकेट प्रेमी IPL के अब तक होने वाले 60 के बजाय 74 मैच का आनंद लेंगे.
अभी IPL 2022 की तारीखों का ऐलान तो नहीं किया गया है लेकिन एक क्रिकेट से जुड़ी वेबसाइट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में तारीखों पर सहमति बन चुकी है. बीसीसीआई ने तय कर लिया है कि आईपीएल का 15वां सीजन 2 अप्रैल 2022 से चेन्नई में शुरू होगा.
बीसीआईआई के मुताबिक जून के पहले सप्ताह में आईपीएल का फाइनल खेला जाएगा. IPL 2022 में शामिल सभी टीम 14-14 मैच खेलेंगी। इनमें से 7 मैच होम ग्राउंड पर, जबकि इतने ही मैच प्रतिद्वंदी टीम के मैदान में खेले जाएंगे. चूंकि इस बार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल में चैंपियन रही, इसलिए अगले सीजन का ओपनिंग मैच चेपौक स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि किस टीम के खिलाफ पहला मैच खेला जाएगा, इस पर अभी तक अंतिम मुहर नहीं लगी है.
जय शाह ने की थी आईपीएल 2022 के भारत में कराने की बात
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हाल ही में यह कन्फर्म करते हुए कहा था कि आईपीएल 2022 का आयोजन भारत में ही होगा। उन्होंने कहा था कि दो नई टीमों के शामिल होने से आईपीएल का रोमांच और बढ़ेगा। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में इस बात की जानकारी दी थी। बता दें कि पिछले दो साल से आईपीएल का आयोजन भारत की बजाय यूएई में ही हो रहा है। जहां पिछले साल कोरोना वायरस की वजह से पूरे टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में हुआ था, वहीं इस साल आईपीएल 2021 का दूसरा फेज यूएई में खेला गया था।