सवाल IPL 2020 के पहले क्वालिफायर का है. दांव पर है फाइनल का टिकट, जिसके लिए मुंबई और दिल्ली के बीच दुबई में दमदार मुकाबला होगा. ये टक्कर कांटे की होगी क्योंकि दोनों में कोई भी टीम कम नहीं है. दोनों अगर मगर के चक्कर में फंसने की जगह सीधा आज के मुकाबले को जीतकर फाइनल में एंट्री करना चाहेंगे.
मुंबई और दिल्ली तैयार
अब जब इरादे हर हाल में जीत के हैं. सवाल फाइनल के टिकट का है, तो जाहिर है कि दोनों टीमें अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगी. और, उतरे भी क्यों न आखिर टूर्नामेंट के इतने अहम पड़ाव पर आकर रिस्क भी कौन लेना चाहेगा. मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में अपने कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को इसीलिए आराम दिया कि वो क्वालिफायर की जंग के लिए तरोताजा रहें. वहीं दिल्ली की टीम भी पूरे जोश में है.
ये खिलाड़ी कर सकते हैं वापसी
ताकत में दोनों टीमें तटउपट हैं. लेकिन मैदान की लड़ाई में जीत से तय होगा कि सीधे फाइनल में कौन जाएगा. मुंबई की टीम में जहां इस मुकाबले के लिए ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी. वहीं पिछले 2 मैच से बाहर चल रहे हार्दिक पंड्या भी इस मुकाबले के प्लेइंग इलेवन में वापसी करते दिखेंगे. बात दिल्ली की करें तो पिछले मैच में अपने कोटे के 4 ओवर करने के बाद आर. अश्विन मैदान से वापस चले गए थे. उन्हें हैमस्ट्रिंग की शिकायत आई थी. हालांकि अच्छी बात ये है कि बाद में वो नेट्स पर अभ्यास करते नजर आए. मतलब उनके खेलने की संभावना आज के अहम मैच में है.
दोनों टीमों की प्लेइंग XIदिल्ली कैपिटल्स:
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे, मार्कस स्टॉयनिश, आर. अश्विन, कैगिसो रबाडा, ऑनरिच नॉर्खिया, अक्षर पटेल, डैनियल सैम्स
मुंबई इंडियंस:
रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कायरॉन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, राहुल चाहर, जेम्स पैटिंसन, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह