CG NEWS: राजिम नगर को जिला बनाने की मांग को लेकर सर्वदलीय बैठक 6 नवंबर को

गरियाबन्द/राजिम:-राजिम के लोक निर्माण विश्राम गृह में राजिम जिला निर्माण को लेकर 6 नवंबर दिन रविवार को सुबह 11:00 बजे सर्वदलीय बैठक आहूत की गई है।आहूत बैठक में छेत्र के जनप्रतिनिधिगण, अधिवक्ता संघ, पत्रकार संघ, व्यापारी संघ, समाज प्रमुखों एवं नगर के प्रबुद्ध जनों को चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कहा कि आहूत बैठक में सभी वर्ग के लोगों को बुलाने का प्रयास किया गया है। (Making Rajim Nagar a district)
read more- मैनपुर में 7 नवंबर को विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन
- 7 करोड़ धान घोटाले पर अमित जोगी का हमला: चारभाठा केंद्र में चूहा खोज अभियान, नहीं मिला एक भी मुसवा, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप…
- जगदलपुर के लामनी बर्ड पार्क में विदेशी मेहमानों का आगमन, अफ्रीकन ग्रे तोता और ब्लू-एंड-गोल्ड मकाऊ को देखने उमड़ी भीड़…
- रायपुर के तिल्दा-नेवरा में सरकारी शराब दुकान से सनसनीखेज अपहरण, दो गाड़ियों में आए बदमाशों ने कर्मचारियों से मारपीट कर 4 को जबरन उठाया, भीड़ तमाशबीन बनी रही, VIDEO वायरल…
- Expansion of Raipur Municipal Corporation: 17 गांव जुड़ेंगे शहर से, सड़क-पानी-सीवरेज समेत मिलेंगी शहरी सुविधाएं…
- Raipur IND-NZ Match Ticket: रायपुर में भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले के टिकट का आज होगा ऐलान, 23 जनवरी को भिड़ंत…
बैठक में क्षेत्र के सभी लोग अपनी उपस्थिति दर्ज कर अपनी प्रितिक्रिया व्यक्त कर सकते हैं जिससे जिला निर्माण को बल मिले। ज्यादा से ज्यादा प्रबुद्धजन सम्मिलित हो ऐसा प्रयास किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि एक लंबे समय से जिला निर्माण की बात चल रही थी लेकिन स्थानीय स्तर पर अभी तक संघर्ष समिति का निर्माण नहीं हुआ है। जनता लगातार राजिम को जिला बनाने की मांग कर रही है। मांग को मजबूती प्रदान करने के लिए यह बैठक चर्चा के लिए रेस्ट हाउस में किया जा रहा है। (Making Rajim Nagar a district)






