रायपुर। आज़ादी के अमृत महोत्सव वर्ष पर जारी कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत प्रदेश की सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा “काव्य गोष्ठी” आयोजित की जा रही है।
वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी देते हुए कहा है कि रविवार 10 जुलाई को अपरान्ह 3 बजे से जिला ग्रंथालय नलघर चौक, रायपुर में यह काव्य गोष्ठी रखी गई है.
read also-छत्तीसगढ़ में मिला ‘डीजल से भरा तालाब’,डब्बे में भर-भरकर लोग ले जा रहे डीजल…
इसमे प्रदेश के नवोदित व स्थापित दोनों धाराओं के कविगण अपनी रचनाएँ प्रस्तुत करेंगे। काव्य गोष्ठी में हिंदी व छत्तीसगढ़ी भाषा में कविताएँ पढी जायेगी.(interested poets can register)
कार्यक्रम में वक्ता मंच द्वारा आयोजित अखिल भारतीय हिंदी आन लाईन काव्य लेखन स्पर्धा के परिणामों की घोषणा भी की जायेगी। काव्य गोष्ठी में प्रदेश का कोई भी रचनाकार शिरकत कर सकता है.
read also-यहां मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल, वहीं आने वाले इतने साल में पेट्रोल होगा बैन, जानें क्यों?
ईच्छुक कवि वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू के मोबाइल नंबर 9165599995 पर काल या व्हाट्सएप के द्वारा नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकते है.
आयोजकों द्वारा समस्त प्रबुद्ध नागरिकों को अमृत महोत्सव को उत्सवित करने आमंत्रित किया गया है.(interested poets can register)