क्राइमछत्तीसगढ़देशबड़ी खबर

धमतरी में बसों की सघन चेकिंग: यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने दिखाई सख्ती…

धमतरी: एसपी के निर्देशन एवं डीएसपी.(ट्रैफिक) एवं ट्रैफिक इंचार्ज द्वारा यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शहर एवं राष्ट्रीय राजमार्गों पर संचालित यात्री बसों एवं अन्य सार्वजनिक वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात पुलिस अधिकारियों द्वारा सभी यात्री वाहनों में लगे सुरक्षा उपकरणों – प्राथमिक उपचार पेटी (First Aid Box), अग्निशमन यंत्र (Fire Extinguisher), तथा आपातकालीन द्वार (Emergency Exit) की स्थिति की जांच की गई।

विशेष रूप से बस संचालकों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक बस में कम से कम दो अग्निशमन यंत्र अनिवार्य रूप से रखें। वाहन में ज्वलनशील पदार्थ जैसे पेट्रोल, डीज़ल, पटाखे या एलपीजी सिलेंडर का परिवहन कदापि न करें। बसों में लगे आपातकालीन द्वार सदैव’ कार्यशील एवं खुली स्थिति में रखें तथा समय-समय पर उसकी जांच करते रहें। पैनिक बटन, सुरक्षा हथौड़ी एवं लोहे की रॉड जैसे उपकरण अवश्य रखें ताकि किसी आकस्मिक स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा हेतु शीशे या खिड़की तोड़ी जा सके।

यातायात पुलिस द्वारा चालकों एवं परिचालकों को सुरक्षा मानकों का पालन करने, यातायात नियमों का सम्मान करने तथा यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखने हेतु जागरूक किया गया। अंत में यातायात पुलिस ने अपील की है कि – सभी वाहन चालक एवं बस संचालक अपने वाहनों में आवश्यक सुरक्षा उपकरण अनिवार्य रूप से रखें तथा किसी भी आकस्मिक स्थिति में तत्काल डायल 100, 112 या 108 पर सूचना दें।.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button