मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के निर्देशानुसार व राजीम विधायक माननीय अमितेश शुक्ला जी के अनुशंसा पर गरियाबंद जिले के 30 लोगों को सोसायटी अध्यक्ष मनोनीत किया गया जिसमें ग्राम बासीन सोसाइटी मे वरिष्ठ कांग्रेसी रामबिशाल ओगरे जी को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। रामबिशाल ओगरे ने मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल मुख्यमंत्री व प्रथम पंचायत मंत्री राजिम विधानसभा विधायक माननीय अमितेश शुक्ल जी का आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष बनने के बाद ही श्री ओगरे जी ने शपथ ग्रहण ली जिसमें किसान भाई उपस्थित रहे। सोसाइटी में श्री ओगरे का जोरदार स्वागत किया गया (instructions of Chief Minister)
read also-मां ने अपना गुनाह छुपाने के लिए प्रेमी की नाबालिग बेटी से करा दी शादी, सुहागरात के दिन हुई यह घटना…
इस दौरान…… शपथ ग्रहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राजिम उपज मंडी के अध्यक्ष श्री रामकुमार गोस्वामी जी जिला सहकारी समिति एवं ग्रामीण सेवा सहकारी समिति बासीन पं.क्र.991 के पूर्व अध्यक्ष श्री फगेंद्र यदु पूर्व सहकारी समिति सदस्य भावसिंग टोंडरे घासी साहू जी महेंद्र साहू जी कांग्रेस बूथ अध्यक्ष टिकम सोनी योगेश यादव दुखु साहू नवनिर्वाचित युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष मुकेश भारती ग्राम पंचायत बासीन पंच देवानंद साहू रेवा ओगरे रोशन डहरिया तुलश रात्रे खुमन प्रजापति सोहन साहू संतोष साहू बरभाठा कांग्रेस जिला सचिव एवनदास पूर्रे राजीव
read aslo-आधार कार्ड के नियमों में बड़ा बदलाव! अब ऐसे लोगों को नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ…
युवा मितान के अध्यक्ष मनोज निर्मलकर गांव के वरिष्ठ नागरिक एवं किसान माखन गायकवाड रामकुमार गायकवाड कौशल घृतलहरे योगेश यादव नारद साहू यादराम साहू लेखू साहू राजेश साहू कृपाराम बघेल रामलाल पूर्रे सुरेश साहू संतोष टंडन हरमन भारती बकली जगेश भारती रामानंद साहू नेहरू टोंडरे सोसाइटी संचालन अधिकारी दिनेश चंद्राकर जी चमन ध्रुव कोमल यादव के साथ उपस्थित समस्त कर्मचारियों ने किसानों ने बड़ी ही हर्षोल्लास के साथ ग्रामीण सेवा सहकारी समिति मर्यादित बासीन पं.क्र 991 नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामबिशाल ओगरे स्वागत करके शपथ दिल आया और साथी साथ स्व. श्री श्यामाचरण शुक्ला जी के कार्यों को जैसे किसानों के डबल फसल के लिए डेमो का निर्माण करना नहरों का जाल बिछाना बिजली की व्यवस्था करना सड़कों का निर्माण का नाम आपातकालीन में श्यामाचरण शुक्ल जी खुद ही सोसाइटी जाकर लोगों को राशन दिलाना और विभिन्न कार्यों को याद करके उसके ही सिद्धांत में चल रहे प्रथम पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री विधायक विधानसभा राजिम माननीय श्री अमितेश शुक्ल जी का भी कार्यों को याद करते हुए उपस्थित सभी लोगों ने माननीय शुक्ल जी का आभार व्यक्त कि (instructions of Chief Minister)
- एक घंटे की मशक्कत के बाद निकाला कार से निकला अजगर…
- अंबिकापुर में बीती रात ठंड से एक शख्स की मौत, दुकान के सामने मिली लाश…
- पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब,जुआ,सट्टा अवैध कारोबारीयो के विरुद्ध कार्यवाही, 6 जुआरियों को दबोचा…
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवंबर को बिलासपुर को विकास कार्यों देंगे बड़ी सुविधाएं…
- यात्रीगण कृपया ध्यान दीजिए! नर्मदा एक्सप्रेस समेत 20 ट्रेन रद्द,यहां देखें लिस्ट…