BIG BREAKING: Instagram यूजर्स को मिली ये चेतावनी , यूजर्स के अकाउंट किए जा रहे बंद! फॉलोवर्स भी हो रहे कम, तुरंत चेक करें अपना Profile…

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक इंस्टाग्राम यूजर्स की परेशानी बढ़ गई है। कई यूजर्स ने दावा किया है कि अचानक अकाउंट सस्पेंड कर दिए है और उसके कारण फॉलोवर्स की संख्या अचानक गिर गई। ये मामला फिलहाल यूके से सामने आया है। (Instagram Users account suspend alert)
कई लोगों ने दावा किया है वहीं कई लोगों ने ट्विटर पर सस्पेंडे हुए अकाउंट का स्क्रीनशॉट भेज रहे है। जानकारी के अनुसार, दोपहर 1 बजे से ये चेतावनी कुद यजर्स को मिलनी शूरू हो गई थी। जिसके बाद लगातार ऐप किसी न किसी तरीके से परेशानियां शुरू हो गई।
READ ALSO-BREAKING: इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, इस वजह से प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला…
शेयर किए जा रहे स्क्रीनशॉट में इंस्टाग्राम की ओर संदेश भेजा गया है कि 31 अक्टूबर 2022 को आपका अकाउंड सस्पेंड कर दिया गया है। खबर के मुताबिक, इसका आसार बहुत अधिक लोगों पर नहीं हुआ है।। सोशल मीडिया पर लोगों के संदेश से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ये परेशानियां इंस्टाग्राम के मुख्यालय से हुई है। (Instagram Users account suspend alert)
वहीं ट्विटर पर यूजर्स ने लिखा कि ‘ मेरा अकाउंट बैन कर दिया गया, अब मैं इसके खिलाफ अपील भी नहीं कर सकता। ये केवल मेरे साथ नहीं हुआ है।’ आपको बता दें कि इस परेशानियों से सामना करने वालों की संख्या 4 हजार से अधिक हो चुकी है।
- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर ED का रेड…
- बारिश से बेहाल Raipur: जलभराव, गंदगी और बीमारी के बीच गायब हैं जिम्मेदार, सात दिन से नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी लापता! – 70 वार्डों की जनता पूछ रही है, आखिर कब जागेगी नींद में सोई व्यवस्था?
- CG Monsoon Update: मौसम विभाग ने किया रायपुर समेत 3 संभागों में भारी बारिश की अलर्ट जारी, जाने शहरों का तापमान…
- CG Crime: बेखौफ हुए चोर ले उड़े पुलिस थाना से ही लैपटॉप, पुलिस ही नहीं कर पा रही अपनी सुरक्षा…
- CG Police Transfer: 2 थाना प्रभारी समेत 11 निरीक्षक और उप निरीक्षक का तबादला, SSP ने जारी की सूची, पढ़े पूरी खबर…