BIG BREAKING: Instagram यूजर्स को मिली ये चेतावनी , यूजर्स के अकाउंट किए जा रहे बंद! फॉलोवर्स भी हो रहे कम, तुरंत चेक करें अपना Profile…

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक इंस्टाग्राम यूजर्स की परेशानी बढ़ गई है। कई यूजर्स ने दावा किया है कि अचानक अकाउंट सस्पेंड कर दिए है और उसके कारण फॉलोवर्स की संख्या अचानक गिर गई। ये मामला फिलहाल यूके से सामने आया है। (Instagram Users account suspend alert)
कई लोगों ने दावा किया है वहीं कई लोगों ने ट्विटर पर सस्पेंडे हुए अकाउंट का स्क्रीनशॉट भेज रहे है। जानकारी के अनुसार, दोपहर 1 बजे से ये चेतावनी कुद यजर्स को मिलनी शूरू हो गई थी। जिसके बाद लगातार ऐप किसी न किसी तरीके से परेशानियां शुरू हो गई।
READ ALSO-BREAKING: इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, इस वजह से प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला…
शेयर किए जा रहे स्क्रीनशॉट में इंस्टाग्राम की ओर संदेश भेजा गया है कि 31 अक्टूबर 2022 को आपका अकाउंड सस्पेंड कर दिया गया है। खबर के मुताबिक, इसका आसार बहुत अधिक लोगों पर नहीं हुआ है।। सोशल मीडिया पर लोगों के संदेश से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ये परेशानियां इंस्टाग्राम के मुख्यालय से हुई है। (Instagram Users account suspend alert)
वहीं ट्विटर पर यूजर्स ने लिखा कि ‘ मेरा अकाउंट बैन कर दिया गया, अब मैं इसके खिलाफ अपील भी नहीं कर सकता। ये केवल मेरे साथ नहीं हुआ है।’ आपको बता दें कि इस परेशानियों से सामना करने वालों की संख्या 4 हजार से अधिक हो चुकी है।
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी
- Kondagaon News: भाजपा नेता की गाड़ी से टक्कर, कांग्रेस नेता की मौत – पुलिस पर FIR न लिखने का आरोप
- CG Board Result 2025: 10 मई तक आ सकता है CGBSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट, 5.71 लाख छात्रों को इंतजार…
- CG NEWS: तेज रफ़्तार कार की कहर, कार ने ली महिला की जान मौके पर दर्दनाक मौत…