गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की और 4 लाख की रिश्वत लेते इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। विवेचना सेल के रमेश सिंह सिंधु को क्राइम ब्रांच के परिसर से रंगे हाथ पकड़ा गया।
बताया जा रहा है कि विवेचना सेल के रमेश सिंह सिंधु ने मेरठ रोड से तीन नवंबर को पकड़ी गई साढ़े तीन करोड़ रुपये की कफ सिरप के मामले में जमानती को राहत देने की एवज में चार लाख रुपये की रिश्वत ली है।
बताया जा रहा है कि पुलिस कमिश्नर की टीम ने पहले एक फुल प्रूफ प्लान बनाया और ट्रैप लगाकर घूसखोर इंस्पेक्टर को अरेस्ट कर लिया। विवेचना सेल के रमेश सिंह सिंधु कफ सिरप मामले में घूस ले रहा था। टीम ने उसके कार से रिश्वत के चार लाख रुपये बरामद किए हैं।






