छत्तीसगढ़

सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोपरा का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

कोपरा:- कोपेश्वरनाथ बाल कल्याण शिक्षण समिति कोपरा द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें कक्षा पंचम से डिंपल साहू 99.75% रिया निषाद 97%कनिका पटेल 95.25%षष्टम से भौर्य कुमार 93.33%जानवी साहू 86.33%युवराज सिन्हा83.83%सप्तम से नोबेल साहू 96%डोमेन्द्र साहू 95.16विकास साहू94.33अष्टम से लक्षश्री साहू97%हर्षिता निषाद95.83%भावना साहू95%एवं नवम में बहन होनिशा96.83%चंचल साहू89.68%पुजा साहू88.17% तथा एकादश में कृष्णकांत कुम्भकार95%नेहा साहू88.80%संदीप साहू86.40%अंक मिले है इसके अलावा विद्यालय के कक्षा अरुण से लेकर एकादश तक सभी भैय्या बहन का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है।इन बच्चों को विद्यालय समिति के अध्यक्ष कमलेश साहू उपाध्यक्ष अजय साहू व्यवस्थापक रूपनारायण साहू सह व्यवस्थापक षड़ानन साहू कोषाध्यक्ष धनंजय साहू प्राचार्य गौरीशंकर साहू प्रधानाचार्य कमलेश यादव एवम समस्त आचार्य जी दीदी जी जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू,जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू,जनपद सदस्य दीपक साहू,सरपंच योगेश्वरी साहू दशरथ यादव उमाशंकर साहू गिरधर साहू सहित विद्यालय परिवार के सदस्य गणों ने उज्ज्वल भविष्य की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button