Indian Idol 12 Winner: उत्तराखंड के पवनदीप राजन ने जीता ‘इंडियन आइडल 12’ का खिताब
नई दिल्ली: सिंगिंग रियलीटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) आज खत्म हो चुका है. इसी के साथ शो को अपना विजेता भी मिल गया है. इस सीजन में जीत का खिताब उत्तराखंड के रहने वालेपवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) ने अपने नाम कर लिया है. उन्होंने शुरुआत से ही अपनी जादुई सिंगिंग से पूरे देश का दिल जीता है.
इनके बीच दिखा कड़ा मुकाबला
ग्रैंड फिनाले राउंड को बेहद दमदार बनाया गया है. ‘इंडियन आइडल’ के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी एपिसोड को पूरे 12 घंटों के लिए टेलीकास्ट किया गया है. संगीत के इस महासंग्राम में 6 महारथियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, निहाल टोरो, सायली कांबले, मोहम्मद दानिश और शनमुखप्रिया ने लंबा सफर तय किया है.
इन हस्तियों ने बढ़ाया हौसला
इस ग्रैंड फिनाले एपिसोड में जहां एक ओर सभी सितारों के परिवार के सदस्य इन्हें सपोर्ट करने के लिए पहुंचे. वहीं, इनके अलावा अनु मलिक, सोनू कक्कड़ और हिमेश रेशमिया, उदित नारायण, अलका याग्निक, कुमार सानू, विशाल ददलानी, मीका सिंह, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, जय भानूशाली, द ग्रेट खली, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी और जावेद अली भी इनका हौसला बढ़ाने के लिए शो में पहुंचे