सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol) में इस रविवार को सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह, एक्ट्रेस नुसरत भरूचा के साथ अपना गाना ‘सइयां जी’ को प्रमोट करने के लिए आने वाले हैं. हनी सिंह का नया सॉन्ग ‘सइयां जी’ सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. आइडल के मंच पर हनी सिंह और नुसरत खूब धमाल करते हुए नज़र आएंगे. कंटेस्टेंट्स भी इन दो जिंदादिल सेलेब्रिटिज से मिलकर काफी खुश होते है. लेकिन आइडल के स्वैगर कहलाए जाने वाले दानिश खान की ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं है. क्योंकि दानिश को मंच पर नुसरत के साथ डांस करने का मौका जो मिला है.
चैनल द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में हम देख सकते हैं कि इंडियन आइडल कंटेस्टेंट दानिश खान, नुसरत भरूचा के साथ ‘कुछ कुछ होता है’ का यादगार सीन सबके सामने पेश करते हैं, जहां नुसरत दानिश को कह रही हैं, ‘तुम्हें पता है प्यार क्या होता है.’ इस पर दानिश कहते हैं, ‘प्यार दोस्ती है. अगर वो मेरी सब से अच्छी दोस्त नहीं बन सकती, तो मैं उससे कभी प्यार कर ही नहीं सकता. क्यों की दोस्ती बिना प्यार होता ही नहीं. सिंपल, प्यार दोस्ती है.’ ये सीन शाहरुख़ खान और रानी मुखर्जी पर फिल्माया गया था.
जानिए क्या हैं दानिश के सपने
दानिश सिर्फ डायलॉग पर ही नहीं रुके. उन्होंने घुटनों के बल बैठकर नुसरत के सामने सजदा भी किया और उनके साथ डांस भी किया. सभी ने जमकर तालियां बजाते हुए दानिश को काफी प्रोत्साहित भी किया. आपको बता दें कि दानिश का सपना है प्लेबैक सिंगिंग में अपनी किस्मत आजमाना. लेकिन एक्टिंग का भी उन्हें काफी शौक है. करीना कपूर उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस हैं. उन्हें जिंदगी में एक बार उनसे मिलना इच्छा है.
इंडियन आइडल का आगाज जबसे हुआ है, तबसे शो के कंटेस्टेंट्स की बेहतरीन गायिकी के चलते इसे काफी पसंद किया जा रहा है. इस सीजन में एक से एक शानदार सिंगर्स को लाया गया है, जो कि इंडियन आइडल सीजन 12 की ट्रॉफी जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.