रायपुर: शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परसदा रायपुर में आयोजित होने वाले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकटों की कालाबाजारी के संबंध में सूचनायें प्राप्त हो रही थी। सूचना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियो सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को उक्त क्रिकेट मैच के टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के संबंध में जानकारी एकत्र कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 30.11.2023 को थाना कोतवाली क्षेत्र में टिकटों की कालाबाजारी करते हिमांशु शेखर प्रधान, अमित सिंह राजपूत, रंजीत कुर्रे एवं शशांक शुक्ला को पकड़कर उनके कब्जे से कुल 17 नग टिकट जप्त कर चारों व्यक्तियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में प्रतिबंधात्मक धाराआंे के तहत् कार्यवाही की गई।
रायपुर पुलिस द्वारा टिकटों की कालाबाजारी करने वालों पर पैनी नजर रखीं जा रहीं है, टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
व्यक्तियों का नाम
01. हिमांशु शेखर प्रधान पिता जुगराज प्रधान उम्र 31 साल निवासी प्रोफेसर कॉलोनी सेक्टर 2 थाना पुरानी बस्ती रायपुर।
02. अमित सिंह राजपूत पिता एम.एस. राजपूत उम्र 37 साल निवासी गोगांव थाना गुढ़ियारी रायपुर
03. रंजीत कुर्रे पिता सहदेव कुर्रे उम्र 23 साल निवासी विधायक कालोनी लाभाण्डी थाना तेलीबांधा रायपुर।
04. शशांक शुक्ला पिता वीरान कुमार शुक्ला उम्र 26 वर्ष निवासी कर्मा चौक रामनगर थाना गुढ़ियारी रायपुर l