CG NEWSRAIPUR NEWSछत्तीसगढ़देशब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबरभारतमनोरंजनराज्य

CG News: रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में, 23 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड का मैच, फर्स्ट इनिंग के बाद नो-एंट्री…

रायपुर: राजधानी रायपुर में एक बार फिर छक्के-चौकों का रोमांच दिखने वाला है. जहां रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 जनवरी को होने वाले India-New Zealand भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. इस बार छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ किसी भी तरह की सुरक्षा चूक से बचने के लिए सख्त कदम उठा रहा है.

भारत-न्यूजीलैंड के बीच T20 मैच, सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम
India-New Zealand: संघ ने साफ किया है कि फर्स्ट इनिंग खत्म होने के बाद किसी भी दर्शक को स्टेडियम में एंट्री नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए 350 से ज्यादा प्राइवेट बाउंसर्स भी तैनात किए जाएंगे. इस दौरान क्रिकेट संघ के 45 अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौजूद रहेंगे. 13 गेट पर लोहे की रेलिंग लगा दी गई है.

खाने-पीने की चीजों पर भी सख्ती
India-New Zealand: इस बार खाने-पीने की चीज़ों को लेकर भी कड़े नियम लागू किए जाएंगे. पिछली बार इंडिया और साउथ अफ्रीका के मैच के दौरान स्टेडियम में महंगे खाने-पीने की चीजें बेचे जाने की शिकायतें सामने आई थीं, जिसमें चिप्स का एक पैकेट 100 रुपये तक में बेचा जा रहा था.

अवैध एंट्री पर भी लगेगी रोक
India-New Zealand: बता दें कि पिछले मैच के दौरान, बिना टिकट वाले दर्शकों की भीड़ स्टेडियम में घुस गई, जिससे कई स्टैंड भर गए. लेकिन, इस बार 13 गेट पर लोहे की रेलिंग लगाई जा रही है. सीढ़ियों और एंट्री पॉइंट पर रेलिंग लगाई जा रही है, दर्शकों की लाइन को ठीक से रखने का इंतज़ाम किया जा रहा है, और बिना टिकट के स्टेडियम में एंट्री पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button