
वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरूवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरिज में सूर्यकुमार यादव इस बार अपना बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे, तो वहीं ईशान किशन और संजू सैमसन के बीच विकेट कीपिंग को लेकर मुकाबला होगा। भारत, एशिया कप और अक्टूबर नवम्बर में होने वाले विश्व कप के लिए टीम संयोजन तैयार करने के मकसद से इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों को आजमाना चाहेंगे। दोनो टेस्ट की तरह इसमें भी भारत का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है, इस सीरीज में सूर्यकुमार, ईशान, युजवेंद्र और इमरान मलिक जैसे खिलाड़ियों पर नजर रहेंगी। सूर्यकुमार, चोटिल श्रेयश अय्यर की गैर मौजूदगी में चौथे नंबर के लिए दावा कर सकते हैं।