दुनियाभर के कई शहर कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में बंद हो गए हैं. लोग अपने-अपने घरों में रहने के लिए मजबूर हो गए हैं. जबसे कोरोना वायरस दुनिया भर में अपने पांव जमाने लगा था तभी से इससे जुड़े हुए कई सारे जोक्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे. कई सारे मीम्स बनने लगे. मगर धीरे-धीरे लोगों ने प्रकृति के प्रकोप भी देखे और देखा कि कैसे अव्यवस्थित रहने से कुदरत हमें सजा देती है. मगर अब लगता है कुदरत के इस कहर से सुनील ग्रोवर पूरी तरह से थक चुके हैं. उनकी हालिया पोस्ट इस बात का सबूत है.
उन्होंने ट्वीट किया- ‘हमारी प्रिय मां प्रकृति, अगर आप भी ट्विटर पर मौजूद हैं तो मैं आपसे सॉरी बोलना चाहता हूं. सॉरी उन सब चीज के लिए जो हमने आप के साथ भूतकाल में किया. हमें आगे से ऐसा ना करने का प्रण लेना होगा. पहले कोरोना, फिर टिड्डी, फिर भूकंप और साइक्लोन का सामना करना पड़ रहा है. ठीक-ठीक लगा लो.’