
नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. 12 से 16 जुलाई के बीच पहला टेस्ट डोमिनिका के विंडसॉर पार्क में दोनों टीमों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन को डेब्यू करने का मौका दिया गया है.
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जाडेजा. ईशान किशन, रवि अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, रेमोन रीफर, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानज़े, जेसन होल्डर, जॉशुआ डासिल्वा, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमार रोच, जोमेल वारिकन
रोहित शर्मा की कप्तानी में इस बार भारतीय टीम टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी. मैच से एक दिन पहले ही उन्होंने प्लेइंग इलेवन को लेकर कई बातें साफ कर दी थी. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में यशस्वी जायसवाल का डेब्यू तय है और शुभमन गिल अब तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 51 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान भारतीय टीम को सिर्फ और सिर्फ 9 ही मुकाबलों में जीत मिल पाई है. 16 मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने जीत हासिल की है. दोनों देशों के बीच खेले गए 26 टेस्ट मैच बेनतीजा खत्म हुए हैं.
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत, ईशान किशन, आर अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.
वेस्टइंडीज की टीम
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), एलिक अथानाजे, तेजनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमार रोच, जोमेल वारिकन।