खेलबड़ी खबर

IND vs WI 1st Test Day 3: तीसरे दिन का खेल शुरू, यशस्वी के डबल सेंचुरी पर नजर, भारत की बढ़त 166 रन…

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबल डॉमिनिका में खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन भारत की नजर डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक पर होगी. पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम 150 रन पर ढेर हो गई थी. जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 312 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत के पास 162 रन की बढ़त हा.

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में स्थिति मजबूत कर ली है. पहले दिन मेजबान टीम को 150 रन पर समेटने के बाद भारत ने कप्तान रोहित शर्मा और डेब्यू कर रहे यशस्वी के शतक के दम पर ठोक शुरुआत की. पहले विकेट के लिए दोनों ने रिकॉर्ड 229 रन की साझेदारी निभाई. शुभमन गिल महज 6 रन पर बनाकर आउट हुए और इसके बाद विराट कोहली ने यशस्वी के साथ पारी को संभाला. दिन का खेल खत्म होने तक यशस्वी 143 जबकि विराट 36 रन बनाकर खेल रहे थे.

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जाडेजा. ईशान किशन, रवि अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन

क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, रेमोन रीफर, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानज़े, जेसन होल्डर, जॉशुआ डासिल्वा, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमार रोच, जोमेल वारिकन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button