Ind vs SL 2nd T20I: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया। श्रीलंका ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 183 रन बनाए और भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 17.1 ओवर में जीत का लक्ष्य हसिल कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। श्रेयस अय्यर ने 44 गेंद पर 74 रन की नाबाद पारी खेल टीम को जीत तक पहुंचाया। संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा ने तूफानी पारी खेली।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का विकेट जल्दी ही गिर गया और महज एक रन बनाकर वो दुष्मंथा चमीरा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इस मैच में ईशान किशन बड़ी पारी नहीं खेल पाए और वो 16 रन बनाकर लाहिरु कुमारा की गेंद पर कैच आउट हो गए। शानदार फार्म में चल रहे श्रेयस ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जमाया। 30 गेंद में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से उन्होंने अपने पचास रन पूरे किए। संजू सैमसन 25 गेंद पर 3 छक्के 2 चौके की मदद से ताबड़तोड़ 39 रन की पारी खेलकर बिनुरा फर्नान्डो की शानदार कैच पर वापस लौटे। भारत को इसके बाद रवींद्र जडेजा ने श्रेयस के साथ टीम को जीत तक पहुंचाया। उन्होंने 18 गेंद पर 7 चौके और 1 छ्क्के के दम पर नाबाद 45 रन की पारी खेली। श्रेयस 44 गेंद पर 6 चौके और 4 छ्क्के जमाते हुए 74 रन पर नाबाद रहे।
स्कोर बोर्ड (भारत बनाम श्रीलंका)
टास : भारत (गेंदबाजी)
परिणाम : भारत सात विकेट से जीता
मैन आफ द मैच :
श्रीलंका : 183/5 (20 ओवर)
रन, गेंद, चौके, छक्के
पथुम निसांका एलबीडब्ल्यू बो. भुवनेश्वर 75, 53, 11, 00
दनुष्का गुणातिलका का. वेंकटेश बो. जडेजा 38, 29, 04, 02
चरित असलंका एलबीडब्ल्यू बो. चहल 02, 05, 00, 00
कामिल मिशारा का. श्रेयस बो. हर्षल 01, 04, 00, 00
दिनेश चांदीमल का. रोहित बो. बुमराह 09, 10, 01, 00
दासुन शनाका नाबाद 47, 19, 02, 05
चमिका करुणारत्ने नाबाद 00, 00, 00, 00
अतिरिक्त : (लेबा- 7, वा-4) 11
कुल : 20 ओवर में पांच विकेट पर 183 रन
विकेट पतन : 1-67 (गुणातिलका, 8.4), 2-71 (असलंका, 9.5), 3-76 (मिशारा, 10.6), 4-102 (चांदीमल, 14.4), 5-160 (निसांका, 18.6)
गेंदबाजी
भुवनेश्वर कुमार 4-0-36-1
जसप्रीत बुमराह 4-0-24-1
हर्षल पटेल 4-0-52-1
युजवेंद्रा सिंह चहल 4-0-27-1
रवींद्र जडेजा 4-0-37-1
भारत : 186/3 (17.1 ओवर)
रन, गेंद, चौके, छक्के
रोहित शर्मा बो. चमीरा 01, 02, 00, 00
इशान किशन का. शनाका बो. कुमारा 16, 15, 02, 00
श्रेयस अय्यर नाबाद 74, 44, 06, 04
संजू सैमसन का. बिनुरा बो. कुमारा 39, 25, 02, 03
रवींद्र जडेजा नाबाद 45, 18, 07, 01
अतिरिक्त : (लेबा-2, वा-8, नोबा-1) 11
कुल : 17.1 ओवर में तीन विकेट पर 186 रन
विकेट पतन : 1-9 (रोहित, 0.6), 2-44 (इशान, 5.1), 3-128 (सैमसन, 12.6)
गेंदबाजी
दुष्मंता चमीरा 3.1-0-39-1
बिनुरा फर्नांडो 4-0-47-0
लाहिरु कुमारा 3-0-31-2
प्रवीण जयविक्रमा 2-0-19-0
चमिका करुणारत्ने 3-0-24-0
दासुन शनाका 2-0-24-0
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुडा, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्रा चहल।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
पथुम निसानका, कामिल मिशारा, चरित असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, दिनेश चंडीमल (डब्ल्यू), दसुन शनाका (सी), चमिका करुणारत्ने, दुशमंथा चमीरा, प्रवीण जयविक्रमा, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा।