Breaking News: छत्तीसगढ़ में शराब और स्टील कारोबारियो पर इनकम टैक्स का छापा, मुख्यमंत्री बघेल ने दिया बड़ा बयान
Income tax raid chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स की टीम ने बुधवार सुबह शराब और स्टील कारोबारियों के घर पर छापे मारे हैं। टीम की कार्रवाई रायपुर, बीरगांव, रायगढ़ और खरसिया में जारी है।
छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स का छापा
Income tax raid chhattisgarh: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुबह-सुबह कन्याकुमारी के लिए रवाना हुए, इधर खबर मिली कि छत्तीसगढ़ के शराब और स्टील कारोबारियों के इनकम टैक्स विभाग ने ताबड़तोड़ छापा मारा है. IT टीम की कार्रवाई रायपुर, बीरगांव, रायगढ़ और खरसिया में जारी है। आने वाले समय में किस पर रेड पड़ेगी इसकी जानकारी नहीं है. इस खबर के सामने आते ही छत्तीसगढ़ के कारोबारियों में दहशत का माहौल है.
पढ़ें जरुरी ख़बर… Chhattisgarh Cabinet Meeting : किसानों के ऋण, रोजगार आवास योजना समेत कई बड़े फैसले
भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया
Income tax raid chhattisgarh बीजेपी को जब अपने पैरों तले जमीन खिसकती दिखाई देती है तो वह आई टी ,सीबीआई और ईडी को आगे कर देती है। मुख्यमंत्री का यह बयान छत्तीसगढ़ में शराब और स्टील कारोबारियो पर इनकम टैक्स की रेड पडने पर आया। आगे मुख्यमंत्री बघेल कहते हैं कि आईटी की रेड तो पड़ चुकी है अब बहुत जल्द ईडी और सीबीआई की रेड भी पड़ने वाली हैं और इसके लिए जमीन तैयार करने जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ आ रहे हैं.
इनपर पड़ा है छापा
Income tax raid chhattisgarh छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स की टीम ने बुधवार सुबह शराब और स्टील कारोबारियों के घर पर छापे मारे हैं। टीम की कार्रवाई रायपुर, बीरगांव, रायगढ़ और खरसिया में जारी है। IT रेड को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निशाना साधा है। कहा कि, यह तो शुरुआत है। अभी IT आई है, फिर ED आएगी। फिलहाल इस छापे में 50 से अधिक अफसरों की टीम शामिल है। एक साथ सभी जगहों पर कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, रायपुर में शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के कटोरा तालाब स्थित घर और ठिकाने पर छापे मारे गए हैं। शराब कारोबारी भाटिया के यहां दो साल पहले भी कार्रवाई हो चुकी है। बताया जा रहा है कि दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामलों में शराब कारोबारी पर कार्रवाई की गई है। वहीं ऐश्वर्या किंगडम में आरके गुप्ता और उरला के लविस्ता में स्टील एंड पावर फैक्टी कारोबारी रामदास अग्रवाल उनके पुत्र सुनील व अनिल के यहां इनकम टैक्स की टीम ने एक साथ छापा मारा है। इसके अलावा रायगढ़ में नटवर रतेरिया व CA अनिल अग्रवाल और खरसिया में कारोबारी मुकेश अग्रवाल के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है।
पढ़ें जरुरी ख़बर… बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरा, इस जगह सभा को करेंगे संबोधित , देखिए रोड मैप
इन कारोबारियों पर लटक रही तलवार
Income tax raid chhattisgarh आई टी ,सीबीआई और ईडी का छापा आने वाले दिनों में और तेज हो सकता है चूंकि विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में सूत्रों की माने तो आने वाले दिनों में रायपुर के बड़े बिल्डर, सराफा कारोबारी औद्योगपति पर पड़ने के आसार है. यही नहीं रायपुर के बाहर भी कई कारोबारियों पर छापा पड़ सकता है. खासकर उन कारोबारियों पर जो कांग्रेस सरकार के नजदीकी है.
कांग्रेस की प्रतिक्रिया
Income tax raid chhattisgarh कांग्रेस इसे राजनीति से प्रेरित कार्यवाही बता रही है । कांग्रेस का कहना है कि जो राज्य हाथ से जलते नज़र आते हैं उन पर दबाव बनाने के लिए बीजेपी छापा नीति अपनाती है, वहीं बीजेपी का कहना है कि जब आप गलत नहीं है तो आप क्यों भयभीत हैं।